Crimeब्रेकिंग न्यूज़

खाली प्लाट में ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर पुलिस भिवानी ने खाली प्लाट में ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेलते पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से ताश के पत्ते व कुल 22,700/- किए बरामद।*
*पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस* के द्वारा जिला पुलिस को जिले में जुआ व सट्टा खेलने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत थाना शहर पुलिस भिवानी ने न्यू उत्तम नगर में सरेआम ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 30.08.2023 को थाना शहर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी बीटीएम के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी तोशाम बाईपास मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि न्यू उत्तम नगर में खाली प्लाट में कुछ व्यक्ति सरेआम ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताएं गए स्थान पर रेड करके सारेआम ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वीरेंद्र पुत्र रामजीलाल निवासी काठ मंडी भिवानी, नरेंद्र पुत्र सुंदरदास निवासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी हाल उत्तम नगर भिवानी, रजत पुत्र जागेश्वर निवासी दादरी गेट भिवानी, अजीत पुत्र बलवान निवासी कोंट रोड मिनी बाईपास भिवानी व शंकर पुत्र जगदेव निवासी कच्ची लाइन भिवानी के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से ताश के पत्ते व कुल 22,700/- बरामद किए गए हैं।*
 उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।

Related Articles

Back to top button