हरियाणा के टोहाना में शॉपिंग मॉल में लगी भयंकर आग, करोड़ों का सामान स्वाह
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने चार लोग सुरक्षित निकाले
राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में फ तेहाबाद जिला के कस्बा टोहाना में शुक्रवार आधी रात को एक शॉपिंग मॉल में भयंकर आग लग गई। आग लगने से करोड़ों रुपयों का सामान जलकर स्वाह हो गया। वहीं मॉल के ऊपर बने होटल में ठहरे 4 लोग भी फं स गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बमुशिकल सुरक्षित बाहर निकाला। इसके अलावा यहां रखे 4-5 गैस सिलेंडर भी तुरंत बाहर निकाले गए। आधी रात को भभकी आग पर टोहाना के अलावा धारसूल, भूना, जाखल, रतिया फतेहाबाद की फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने पहुंचकर काबू पाया। आगकरी ब सुबह तीन बजे के आसपास कंट्रोल में हुई और 6 बजे तक यहां पुलिस व दमकल कर्मी बचाव कार्य में जुटे रहे। मॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फ र्नीचर, अटैची, गिफ्टस, कुर्सियों सहित घर के सजावटी आईटम जैसी करोड़ों रुपये का सामान रखा हुआ था। शॉपिंग मॉल संचालक राधेश्याम आगजनी से लगभग 13 करोड़ रूपयों के नुकसान होना बता रहा है।
राधेश्याम के अनुसार टोहाना के डांगरा रोड पर बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर स्थित यूनिक मॉल में अज्ञात कारणों से देर रात आग लग गई। सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों के अनुसार आग ऊपरी मंजिल पर लगी थी जो भभकते हुए जाल से नीचे तक पहुंच गई। जब वे वहां पहुंचे तो धुआं और भभकती आग से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफ ी परेशानी हुई। इस दौरान उन्हें बताया गया कि होटल में कुछ लोग रुके हैं। कड़े प्रयास कर ऊपरी मंजिल में फ ंसे 4 लोगों को बाहर निकाला गया। आग बढ़ते देख आसपास क्षेत्रों से ओर दमकल गाडिय़ां बुलाई गई।
मॉल संचालक राधेश्याम ने बताया कि उनकी रिहायश मॉल के पिछली साइड ही है। रात को वे सोये हुए थे। उनके पुत्र तरुण के पास पड़ोसी ने फ ोन से सूचना दी कि उनके मॉल में धुआं निकल रहा है, सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे तो भयंकर आग लगी हुई थी। जिसके बाद तुरंत फ ॅायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर उन्होंने काफ ी ज्यादा सामान स्टॉक किया हुआ था। नुकसान का सही अंदाजा तो अभी नहीं लगाया जा सकता, लेकिन लगभग 13 करोड़ रुपये का सामान अंदर पड़ा था।