किसानों ने लाड गांव के बस स्टैंड पर की पंचायत,सरकार से ए.पी.आर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर ओलावृष्टि का मुआवजा देने की मांग उठाई… जगबीर घसौला

एम.एस.पी किसान मोर्चा प्रदेश संयोजक जगबीर घसौला ने बतलाया कि बाढ़ड़ा उपमंडल के लाड गांव के बस स्टैंड पर कृष्ण प्रधान के नेतृत्व में 10 बजे किसानो की पंचायत बुलाई गई जिसमे ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा पटवारी द्वारा तैयार की गई ए.पी.आर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर देने की मांग उठाई
जगबीर घसौला ने बतलाया कि पंचायत की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन को देने के लिए किसानों को 4 घंटे 2:30 बजे तक धरना स्थल से मात्र 5 किलोमीटर दूर बैठे बाढ़ड़ा उपमंडल अधिकारी के आने का इंतजार करना पड़ा
प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा ने बतलाया कि किसानों ने उपमंडल अधिकारी के सामने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा ए.पी.आर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर देने की मांग उठाई तो उपमंडल अधिकारी सुरेश कुमार किसानों के साथ वार्ता के दौरान क्षतीपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण कराने को लेकर अपनी बात पर अड़े रहे और किसानों के साथ करीब 1 घंटे चली वार्ता के बावजूद भी उपमंडल अधिकारी सुरेश कुमार ने किसानों की एक बात ना सुनी उपमंडल अधिकारी के व्यवहार से नाराज किसानों ने हार थक कर लाड गांव के बस स्टैंड पर शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान कर दिया
जिला अध्यक्ष ब्रह्मपाल बाढ़ड़ा ने कहा कि तेज हवाओं के साथ बरसात से सरसों,गेहूं,जो इत्यादि फैसले पूरी तरह जमीन पर बिछकर पुरी तरह बर्बाद हो गई है उस तरफ सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियो और जिला प्रशासन के अधिकारीयो का पसरी हुई फसलों में हुए नुकसान की तरफ कोई ध्यान नहीं है इसलिए मुआवजा देने की बात तक नहीं कर रहे हैं
कृष्ण प्रधान ने बतलाया कि लाड गांव में चकबंदी नहीं हुई है इसलिए ऑनलाइन क्षतिपूर्ति पोर्टल से पंजीकरण कराने में किसानों के सामने बड़ी परेशानियां आ रही हैं इसलिए किसानों को ए.पी.आर गिरदावरी की रिपोर्ट पर ही मुआवजा दिया जाए
पूर्व चेयरमैन सुरेश कुमार लाड ने बतलाया कि अगर ऑनलाइन क्षतिपूर्ति पोर्टल से मुआवजा डाला जाता है तो, छोटी जोत वाले,5 एकड़ से ऊपर जोत वाले,सब्जी उगाने वाले,मेथी,चना,मूली इत्यादि की फसल बिजाई करने वाले किसान मुआवजे से वंचित रह जाएंगे सरकार किसानों पर जबरन ऑनलाइन पोर्टल थोपकर सरकारी सहायता वाली योजनाओं को धीरे-धीरे बंद कर रही है पंचायत में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार धानक मंदोला,जिला अध्यक्ष ब्रह्मपाल बाढ़ड़ा,ओम प्रकाश धानक, सतबीर हवलदार, सूरजभाननंबरदार, जयकरण नंबरदार, ईश्वर सिंह,सोमबीर, सुभाष,परधुमान सरपंच लाड, ईश्वर नंबरदार,प्रेम कुमार,दिनेश,बहादुर सिंह शर्मा इत्यादि सैकड़ो किसान मौजूद रहे