Haryana 2024KISAN ANDOLANराजनीति

सिरसा में किसानों ने फूंके मोदी सरकार के पुतले

Farmers burnt effigies of Modi government in Sirsa

राजेन्द्र कुमार
सिरसा। भारतीय किसान एकता (बीकेई) द्वारा प्रकाश ममेरां व अंग्रेज सिंह कोटली की अध्यक्षता में सिरसा के सुभाष चौक में एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित मानी हुई अन्य मांगों को लागू करवाने के लिए 46 दिनों से खनौरी मोर्चे पर आमरण-अनशन पर बैठे स. जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी हुई सेहत की जिम्मेदार बताते हुए मोदी सरकार के पुतले फूंके गए।
      किसान नेता प्रकाश ममेरां ने कहा कि मोदी सरकार को सत्त्ता का घमंड इस कदर हो गया है कि वह किसानों की मानी हुई मांगों को लागू नहीं कर रही है 13 फरवरी से किसान आंदोलन खनोरी, शंभू व रतनपुर बॉर्डरों पर चल रहा है। 26 नवंबर से खनोरी मोर्चे पर संयुक्त किसान मोर्चा भारत के कन्वीनर सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण-अनशन पर बैठे हुए हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। किसी भी वक्त दुखद घटना घट सकती है, लेकिन मोदी सरकार मौन बैठी हुई है।
सिरसा में किसान एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर मोदी सरकार के पुतले फूंकते हुए।
      अंग्रेज सिंह कोटली ने बताया कि भारत के सभी गांवों में आज मोदी सरकार के पुतले फूंके जा रहे हैं। 13 जनवरी को नई कृषि नीति की प्रतियां जलाए जाएंगी। 26 जनवरी को सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, जिसमें पूरे देश के किसानों के ट्रैक्टर सडक़ों पर होंगे। इस मौके पर गुरजीत मान, सरदूल सिंह मोरीवाला, विनोद जांदू, वरिंदर कासन खेड़ा, त्रिलोक सिंह, दारा बकरियांवाली, जगदीश स्वामी, राजू फूलकां, सतनाम सिंह, पवन रोज, महावीर सिंह गुडियाखेड़ा सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button