KISAN ANDOLANराजनीति
Trending

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक अनशन जारी

चंडीगढ़: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी है। उन्होंने प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर एमएसपी पर अपना रुख स्पष्ट करने का आग्रह किया। डल्लेवाल 46 दिनों से अनशन पर हैं। गुरुवार को पटियाला के एसएसपी नानक सिंह के साथ सरकारी डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत की जांच करने खनौरी बॉर्डर पर पहुंची। डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड सहित कई जांचें कीं और खून के नमूने भी लिए। रिपोर्ट आज दोपहर 2 बजे तक देने का आश्वासन दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में आज ही इस मामले की सुनवाई होनी है। डॉक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल की हालत बिगड़ रही है और चिंता का विषय है।

 

डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंतित: किसान मंच गैर-राजनीतिक
डल्लेवाल ने अपने पत्र में ज़ोर देकर कहा कि किसान मंच गैर-राजनीतिक है, लेकिन केंद्र पर दबाव बनाने के लिए राजनीतिक समर्थन ज़रूरी है। इससे एमएसपी की मांग पूरी हो सकेगी। बीजेपीने अकाल तख्त जत्थेदार को पत्र लिखकर दल्लेवाल का अनशन खत्म करवाने का अनुरोध किया था। किसान नेताओं ने बीजेपी के इस कदम की आलोचना की। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर बीजेपी सचमुच डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंतित है, तो वह इस मामले पर केंद्र से बातचीत क्यों नहीं करवाती?

Related Articles

Back to top button