बार-बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कर्मचारियों की मांगें नहीं की जा रही पूरी : जटासरा
भिवानी, 18 नवंबर : कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन रजि. नंबर-41 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने स्थानीय महम रोड़ स्थित पब्लिक हैल्थ एससी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उपप्रधान विनोद तंवर ने की व मंच का संचालन जिला सचिव सुशील आलमपुर ने किया। इस मौके पर जिला प्रधान सूरजभान जटासरा ने कहा कि पिछले काफी दिनों से पब्लिक हैल्थ के कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर बार-बार अधीक्षक अभियंता से वार्तालाप की गई, लेकिन अधीक्षक अभियंता ने हठधर्मिता अपनाए हुए है तथा कर्मचारियों की जायज मांगों का भी समाधान नहीं करना चाहता। जिसके चलते कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में वरिष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति करने तथा पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने, मैन डिस्पोजल की स्क्रीनिंग मशीन को स्क्रीनिंग चैंबर से जल्द हटवाए जाने, 45-एमएलडी डिस्पोजल की स्क्रीनिंग मशीन को ठीक करवाए जाने, लोहड़ बुस्टर एक नंबर टैंक के पास पानी चैंबर में भरता है उसका समाधान करवाए जाने, कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ दिए जाने, वरिष्ठता सूची अपडेट करवाए जाने सहित अन्य मांगें है, लेकिन उन्हे पूरा नहीं किया जा रहा। अधीक्षक अ अभियंता की हठधर्मिता से परेशान व गुस्साएं कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना देने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी जान-बूझकर जनता को परेशान करना चाहते है, इसीलिए कर्मचारियों की मांगों को अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल से आमजन को होने वाली परेशानियों के जिम्मेवार अधीक्षण अभियंता होंगे।
इस अवसर पर राज्य से ओमप्रकाश शेखावत, बीएंडआ ब्रांच से दशरथ रंगा, जुई सिविल के प्रधान सोमबीर, सोरखी मनोज राठी जिला सह सचिव बलराज ओला, शहरी ब्रांच प्रधान नरेंद्र शर्मा, अर्धशहरी ब्रांच प्रधान अनिल बागड़ी, फील्ड ब्रांच प्रधान विनोद देवसर, पब्लिक हैल्थ ब्रांच कैरू प्रधान राजपाल तंवर, विकास स्वामी, आईबी भिवानी नरेंद्र दलाल, बवानीखेड़ा पब्लिक हैल्थ उमेद, ओमप्रकाश सहित तमाम ब्रांचों के कर्मचारी मौजूद रहे।