राजनीति
आम आदमी पार्टी की अगुआई में रेवाड़ी में पसरा बिजली आंदोलन- बिजली बिलों की जलाई होली
रेवाड़ी में आम आदमी पार्टी ने बिजली आंदोलन के तहत बिजली बिलों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन। कई गांव और कालोनियों में डोर टू डोर कर बिजली बिल की प्रतियां जलाई।
रेवाड़ी में आम आदमी पार्टी द्वारा जिले के ग्रामीण एवम् शहरी क्षेत्रों में चलाएं जा रहे बिजली आन्दोलन के तहत रेवाड़ी विधानसभा के संगठन मंत्री संजय शर्मा की अगुआई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौहल्ला विकास नगर, सरस्वती विहार, राजीव नगर, धक्का बस्ती, छिप्पटवाडा, आदर्श नगर में डोर टू डोर किया। इस अभियान में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश रघुनाथपुरा, सुरेश कुमार, जगदीश शर्मा, प्रेम सिंह प्रजापत, ओमप्रकाश सैनी, सतीश मल्होत्रा, आज़ाद सिंह, गोपाल, मनीष आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
संगठन मंत्री संजय शर्मा ने लोगो को बताया कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार प्रति बिल पर लोगो को 600 यूनिट बिजली 24 घण्टे उपलब्ध करवा रही हैं। जबकि हरियाणा सरकार 600 यूनिट के लगभग 4000 रूपये वसूल रही है। इसके अलावा 5 से 6 घण्टे के पावर कट भी लग रहे हैं।
इस पर मौहल्ले के लोगो ने महंगे बिजली बिल दिखाएं और कहा कि हरियाणा सरकार के बिजली रेट पहले ही महंगे थे। इसके बावजूद हरियाणा सरकार द्वारा मीटर सिक्योरिटी के नाम पर हमसे सालाना बिजली बिलो के एवरेज के आधार पर दो महीने के बिजली बिल की कुल राशि घरेलू उपभोक्ताओं से 6 किश्तों में नॉन एनर्जी चार्ज के रूप में जबरन वसूली जा रही है और कमर्शियल उपभोक्ताओं से यह राशि एकमुश्त वसूल रही है। जबकि बिजली विभाग ने हमसे कनैक्शन देते समय ही मीटर सिक्योरिटी राशि जमा करवा ली थी। तो फिर हर साल मीटर सिक्योरिटी राशि लेना सरासर ग़लत है।
मौहल्ले के लोगो ने कहा कि हरियाणा सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली की स्लैब रेट महंगी करते हुए 200 यूनिट से ऊपर बिजली खपत पर 50 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाकर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही हैं। हम पहले ही सरकार की गलत नीतियों से बढ़ी हुई महंगाई से परेशान आ चुके हैं। लोगो ने महंगे बिजली बिल आने पर नारेबाजी करते हुए आक्रोश में बिलों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी के बिजली आन्दोलन का समर्थन करते हुए सरकार से मीटर सिक्योरिटी राशि के नाम पर वसूली जा रहे नॉन एनर्जी चार्ज को ख़त्म करने व दिल्ली और पंजाब सरकार की तर्ज पर 600 यूनिट प्रति बिजली 24 घण्टे उपलब्ध करवाने की मांग की गई। बाइट : संजय शर्मा : संगठन मंत्री : आम आदमी पार्टी रेवाड़ी।