[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

हरियाणा में बिजली आती नहीं और दिल्ली में बिजली जाती नहीं : अनुराग ढांडा

सिरसा में मीडिया से रूबरू होते आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा।

राजेंद्र कुमार
सिरसा। आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शनिवार को कामलिया भवन में पत्रकारों से बातचीत की। इससे पूर्व, उन्होंने मिशन बदलाव सम्मेलन के तहत जोधकां और शाम को अमृतसर खूह व देसूमलकाना में जनसभा को संबोधित किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा का फूल मालाओं से  स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा सीएम खट्टर कह रहे हैं कि फ्र ी बांटने वाले आजकल बहुत घूम रहे हैं। उन्होंने सीएम खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता देख उनके पेट में दर्द होने लगा है। जनता तय करेगी कि किस की फ्ऱी रेवडय़िां खाएं और किसे भगाएं। लोगों ने विश्वास करके इनको वोट दिया था लेकिन अब जिस भी गांव में इनके नेता जाते हैं तो इनको विरोध का सामना करना पड़ता है। वैसे भी सरकार के मंत्री और विधायक एसी कमरों में सो रहे थे। लेकिन गुहला चीका के विधायक फ ोटो खिंचवाने के लिए गए तो हमारी मातृशक्ति ने एक तमाचे में उनका अहंकार तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि रणजीत चौटाला बिजली मंत्री के रूप में फेल हैं। हरियाणा में बिजली आती नहीं और दिल्ली में बिजली जाती नहीं।
     उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने क्लर्कों के मुद्दे पर ऊल जलूल बयानबाजी शुरु कर दी है। सीएम कार्यालय ने बयान दिया कि क्लर्कोंं 35,400 का पे-ग्रेड नहीं दिया जा सकता। ये पूरी तरह से अनर्गल और मुर्खतापूर्ण बयान है। जिस तरह से क्लर्कों से काम लिया जाता है उसमें वो सभी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन आते हैं जिस आधार पर पे-ग्रेड को 35,400 किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर को जानकारी नहीं है या उनके अधिकारी उनको मुर्ख बनाते हैं। पे ग्रेड में सबसे निचला पायदान हरियाणा ने चुना हुआ है इसलिए सवाल ही पैदा नहीं होता कि आसपास के राज्यों में इससे नीचे पे-ग्रेड दिया जाता हो। उन्होंने दावा किया कि 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और क्लर्कों की सैलरी बढ़कर रहेगी।
     उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं। घर बसाने के नौकरी नहीं और सीएम खट्टर कहते हैं कि जिनकी शादी नहीं हुई उनको ढाई हजार रुपये पेंशन देंगे। यदि इसमें उम्र का कोई दायरा न रखा जाए तो सीएम खट्टर को भी पेंशन का लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार बरोजगारों को नौकरी दे देते तो उनका घर बस जाता। हरियाणा में 1 लाख 80 हजार पद खाली पड़े हैं और साढ़े तीन लाख सीईटी पास करके बैठै हैं। यदि उनको नौकरी मिल जाए तो सीएम खट्टर इनकी शादी अटेंड करते करते थक जाएंगे। खट्टर सरकार ने पहले तो उनको कुवारा रखा, फिर पेंशन देकर उनके जले पर नमक छिड़क रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब नकल पार्टी हो गई है। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के सभी मुद्दे उठा लिए हैं। भूपेंद्र हुड्डा कहते हैं कि 300 यूनिट बिजली फ्री दूंगा। 10 साल पहले जब मुख्यमंत्री थे तो तब क्यों नहीं दी।
       उन्होंने कहा सीएम खट्टर कहते हैं कि 2024 में लोगों ने मौका नहीं दिया तो चादर तान कर सो जाऊंगा। ये सेवा नहीं करना चाहते, जीता देंगे तो कुसीज़् पर बैठ कर राज करेंगे और हरा दोगे तो चादर तान कर सो जाएंगे। आम आदमी पाटीज़् ने सीएम खट्टर को जनता की तरफ एक चादर भेंट की गई है। अब सीएम खट्टर तान कर सो जाएं उनके भरोसे हरियाणा नहीं चल रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में कुछ परिवारों ने ही राज किया, पहले रणबीर हुड्डा, फिर भूपेंद्र हुड्डा, फिर दीपेंद्र हुड्डा। ऐसे ही इनेलो पहले चौधरी देवीलाल, फिर ओमप्रकाश चौटाला, फिर अजय व अभय चौटाला और इनके बाद दुष्यंत चौटाला। ऐसे ही शमशेर सुरजेवाला फिर रणदीप सुरजेवाला अब आगे अपने बच्चों को ले राजनीति में लाने की सोच रहे हैं। इनके बच्चों को नेता बनाने की चिंता छोड़ दो और अपने बच्चों की चिंता करके वोट दो 2024 से प्रदेश की जनता की तकदीर बदल जाएगी। इस मौक पर प्रदेश सचिव हरपाल भट्टी, लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप गदराना, जिला अध्यक्ष हैप्पी रानिया, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप सचदेवा, विरेंद्र प्रधान,अनिल चंदेल,पूनम गोदारा और बलविंद्र बराड़ मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button