
वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद तंवर बने चुनाव कमेटी के चेयरमैन व विकास बुडानिया बने चुनाव अधिकारी
भिवानी, 18 जनवरी : जिला बार एसोसिएशन में होने वाले आगामी चुनाव के लिए चुनाव कमेटी का गठन किया गया। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद तंवर को चुनाव कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया व विकास बुडानिया को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया। चरण सिंह दहिया को को-चेयरमैन बनाया गया और तीन सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए, जिनमें सुधीर खनगवाल, सचिन सिंगला व राजेश यादव रहे। इसके अलावा 19 सदस्य चुनाव कमेटी में सदस्य नियुक्त किए गए। ज्ञात रहे कि आगामी 28 फरवरी को भिवानी बार का चुनाव होना है। जिसमें ये चुनाव कमेटी अपने नेतृत्व में निष्पक्षता से चुनाव करवाएगी। जिसमें 1655 अधिवक्ता मतदान में हिस्सा लेंगे और नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे। चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से करवाया जाएगा। आगामी चुनाव प्रक्रिया को लेकर अब ये ही चुनाव नोमिनेशन, नोमिनेशन वापिसी सहित शैड्यूल जारी करेंगी। चुनाव से संबंधित सभी दस्तावेज जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने चुनाव कमेटी के चेयरमैन विनोद तंवर व चुनाव अधिकारी विकास बुडानिया को सौंप दिए गए। बता दे कि सत्यजीत पिलानिया लगातार चार वर्षो से प्रधान बनते आ रहे है, जो कि अबकी बार चुनाव नहीं लड़ रहे। जिसके चलते अबकी भिवानी बार को प्रधान के तौर नया चेहरा देखने को मिलेगा।
फोटो कैप्शन : चुनाव कमेटी के चेयरमैन विनोद तंवर को चुनाव से संबंधित दस्तावेज सौंपते सत्यजीत पिलानिया।