Religious and Cultureराजनीति
Trending

बुजुर्ग बच्चों को संस्कृति से कराएं रूबरू: हनुमान कौशिक

Elders should introduce children to culture: Hanuman Kaushik

संस्कृति हमारी धरोहर है
भिवानी, 23 फरवरी। संस्कृति हमारी धरोहर है। हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए। यह बात म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने गांव बौंद में बाबा चांदुदास मेले के दौरान आयोजित सांग महोत्सव के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।

 

हनुमान कौशिक ने कहा कि बुुजुर्गों को बच्चों को संस्कृति के प्रति रूबरू कराएं। कार्यक्रम के दौरान धर्मवीर नागर को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान हनुमान कौशिक ने कहा कि देश सेवा में गांव बौंद के राजपूत समाज का विशेष योगदान है। उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि वे अपनी बुजुर्गों द्वारा प्रदान की गई संस्कृति को विरास्त के रूप में संभाल कर रखें। इस अवसर पर डा. सुरेन्द्र कादियान बड़ेसरा, सेवानिवृत इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा धारेडू, धर्मवीर नागर, सुनील शर्मा उमरावत व गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा
ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button