ड्रग्स फ्री हरियाणा: संत कंवर साहेब साईक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
Ο राधा सत्संग भवन से सुबह साढ़े छह बजे संत कंवर साहेब 12 सितंबर को साईक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
Ο कितलाना में सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे पहुंचेगी साईक्लोथॉन
Ο विधायक घनश्याम सर्राफ और जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारी करेंगे यात्रा का स्वागत
Ο एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता और सीटीएम हरबीर सिंह लिया राधा स्वामी सत्संग भवन में तैयारियों का जायजा
भिवानी। करनाल एक सितंबर से ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लेकर चली साईक्लोथॉन यात्रा 11 सितंबर सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव कितलाना से भिवानी प्रवेश करेगी। यात्रा दादरी से भिवानी आएगी। विधायक घनश्याम सर्राफ, प्रशानिक अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा साईक्लोथॉन यात्रा का स्वागत किया जाएगा। 12 सितंबर को सुबह साढ़े छह बजे संत कंवर साहेब द्वारा साईक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता और सीटीएम हरबीर सिंह ने राधा स्वामी सत्संग भवन में तैयारियों का जायजा। इस दौरान आश्रम से डॉ. हरिकेश पंघाल मौजूद रहे और उन्होंने अधिकारियों को आश्रम की गतिविधियों व तैयारियों के बारे के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक सितंबर को करनाल से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 11 सितंबर को भिवानी पहुंच रही है। यात्रा 11 सितंबर गांव कितलाना में सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्रवेश करेगी। डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर में यात्रा का ठहराव राधा स्वामी सत्संग भवन आश्रम होगा।
रात्रि ठहराव के दौरान शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता और सीटीएम हरबीर सिंह ने राधा स्वामी सत्संग भवन में तैयारियों का जायजा। एसडीएम श्री करवा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से युवाओं से ड्रग्स के सेवन से दूर रहने का आह्वïान किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वïान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल हों ताकि जिला भिवानी से यात्रा को लेकर पूरे हरियाणा में एक अच्छा संदेश जाए।