Crimeराजनीति

ड्रग्स फ्री हरियाणा : मुख्यमंत्री 17 सितंबर को सिरसा से साइक्लोथॉन को दिखाएंगे झंडी

राजेंद्र कुमार
सिरसा। ड्रग्स फ्री हरियाणा मुहिम के तहत एक सिंतबर को करनाल से साइक्लोथॉन ‘एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नामÓ की शुरूआत होगी। यह साइक्लोथॉन प्रदेश के सभी जिलों से होती हुई 25 सितंबर को वापिस करनाल में सम्पन्न होगी। यात्रा जिला सिरसा में 14 से 17 सितंबर तक विभिन्न गांवों में जाकर नशा मुक्ति का संदेश देगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा से 17 सितंबर को प्रदेश के अन्य जिलों के लिए इस साइक्लोथॉन यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उपरोक्त जानकारी मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी (ओएसडी)पंकज नैन ने वीरवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से आयोजित अधिकारियों की बैठक में दी। वीडियो कॉफ्रेंस में सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, एसीयूटी शाश्वत सांगवान, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

विडियो कांफ्रेस के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने अधिकारियों की बैठक ली और साइक्लोथॉन यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन ‘एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नामÓ यह यात्रा आगामी 14 सितंबर को फतेहाबाद जिला के भटïï्टू मंडी से होते हुए जिला सिरसा की सीमा में प्रवेश करेगी तथा यह जमाल-मल्लेकां होते हुए ऐलनाबाद तक जाएगी और ऐलनाबाद में यात्रा का रात्रि ठहराव होगा। इसके उपरांत 15 सितंबर को यह यात्रा प्रात: ऐलनाबाद से गांव रिसालियाखेड़ा होते हुए डबवाली पहुंचेगी तथा यहीं पर यात्रा का रात्रि ठहराव होगा।

उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को प्रात: डबवाली से कालांवाली-रोड़ी होते हुए सिरसा पहुंचेगी तथा यहीं पर यात्रा का रात्रि ठहराव होगा। इसी प्रकार 17 सितंबर को प्रात: यह यात्रा सिरसा से डिंग मंडी, हिजरावां होते हुए रतिया के लिए रवाना होगी। यात्रा को लेकर एएसपी दीप्ति गर्ग व एसीयूटी शाश्वत सांगवान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो भी व्यक्ति इस साइक्लोथॉन यात्रा में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें द्धह्लह्लश्चह्य://ह्वस्रड्ड4.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ/्रठ्ठह्लद्बष्ठह्म्ह्वद्द_ष्ट4ष्द्यशह्लद्धशठ्ठ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने आमजन व युवाओं से आह्वïान किया कि वे इस यात्रा में बढ़चढ़कर भाग लें और अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।

Related Articles

Back to top button