[gtranslate]
[gtranslate]
बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़

टोल दाम बढ़ने से वाहन चालकों को लगेगा जोर का झटका

Haryana Toll Rate News:हरियाणा से पंजाब जाने वाले वाहन चालकों को झटका लगने वाला है क्योंकि जल्द ही टोल टैक्स की दरें बढ़ने वाली हैं. इसके लिए आपको बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 1 सितंबर 2023 से करनाल, अंबाला और लुधियाना में NH-44 पर टोल राशि बढ़ाने का फैसला किया है।

 

हरियाणा के दो टोल पर जहां कार के दाम 10 रुपये बढ़ाए गए हैं, वहीं पंजाब के लुधियाना टोल पर 15 रुपये बढ़ाए गए हैं। कमर्शियल वाहनों के लिए 80 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

मासिक पास भी बढ़ेगा
आपको बता दें कि सभी तरह के वाहनों के लिए मासिक पास पर सैकड़ों रुपये की बढ़ोतरी तय की गई है. ये बढ़ी हुई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी.

दिल्ली से जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हरियाणा-पंजाब आने वाले वाहन प्रभावित होंगे।

इन टोलों से रोजाना करीब 2.10 लाख वाहनों की आवाजाही होती है। ये टोल प्लाजा पंजाब में करनाल के घरौंदा, अंबाला के घग्गर और लुधियाना के लाडोवाल में स्थित हैं।

पानीपत टोल का मुद्दा संसद में उठ चुका है
आपको बता दें कि इन तीनों टोल के अलावा पानीपत टोल का मुद्दा भी संसद में उठ चुका है. करनाल के सांसद संजय भाटिया ने पानीपत टोल का मुद्दा उठाया, क्योंकि करनाल में घरौंडा और दिल्ली की ओर भिगान में अन्य टोल हैं।

इसलिए जनता पर बढ़ते आर्थिक बोझ को लेकर सांसद ने आवाज उठाई थी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी सहमति जताई थी. ये तीनों टोल कम दूरी पर थे, जिसके चलते मंत्रालय ने रिपोर्ट भी मांगी थी, जिसका इंतजार किया जा रहा है.

टोल प्लाजा पर करीब 600 करोड़ की आय होती है.

पानीपत-जालंधर सिक्सलेन प्रोजेक्ट में ही करनाल, शंभू और लाडोवाल में टोल लगाने की इजाजत दी गई थी। शम्भू का टोल अम्बाला के घग्गर नदी के पास स्थानांतरित कर दिया गया। पहले यह जिम्मेदारी सोमा आइसोलक्स कंपनी के पास थी, लेकिन बाद में इसका टेंडर दूसरी कंपनी को दे दिया गया है। इन तीनों टोल प्लाजा पर हर साल करीब 600 करोड़ रुपये की आय होती है.

Related Articles

Back to top button