
11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी की ओर से बीआरसीएम बहाल में आयोजित 114 वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं गणतंत्र दिवस कैंप में थर्ड हरियाणा बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल डी एस मलिक मलिक पधारे, जिन्होंने इस प्रशिक्षण शिविर में आए 216 एस डी एवं एस डब्ल्यू कैडेट्स में से ड्रिल, पीएम रैली एवं कर्तव्य पथ के लिए कैडेट्स का चयन किया।
इसके अतिरिक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आए हुए कैडेट्स के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उन्हें बीआरसीएम बहल के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की सैर करवाई गई एवं विभिन्न संस्थाओं के बारे में विस्तार सहित बताया गया सांय कालीन सत्र में र रिपब्लिक डे कैंप के कैडेट्स ने अपने-अपने यूनिट की तरफ से फ्लैग एरिया का निर्माण किया जिसका शीर्षक रहा “ड्रग मिनेनस हाउ टू निप इन द बड” जिसका अवलोकन भी कर्नल रणधीर सिंह एवं कर्नल डीएस मलिक के द्वारा किया गया l रिपब्लिक डे कैंप मैं अपनी पूरी मेहनत से प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कैंप एडमिन कैप्टन अशोक कुमार कैंप एडजेसेंट लेफ्टिनेंट डॉक्टर रीना ए.एन.ओ. सेकंड ऑफिसर संदीप सांगवान, फर्स्ट ऑफिसर रेनू एवं प्रतिभा ,सीनियर गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर संजू ,केयरटेकर रेनू व देवांश सूबेदार मेजर राजेश ठाकुर, सूबेदार विनीत ,सूबेदार शीशराम, नायब सूबेदार संजय, ब एच एम कवर, जवाल सिंह, ट्रेनिंग क्लर्क दिनेश, कृष्णा और अकाउंट क्लर्क पूनम एवं समस्त पी स्टाफ उपस्थित रहा।