डा. जसविंद्र खैहरा ने सभी नवनियुक्त हल्काध्यक्षों को दी शुभकामनाएँ
जजपा के नए युवा हल्काधक्ष बनाए जाने से मिलेगी पार्टी को मजबूती : डा. खैहरा
शाहाबाद से कंवरपाल काला, लाडवा से साहिल अडान, थानेसर से रिकी नन्दा व पिहोवा से सरपंच सतीश मडाड बने हल्काध्यक्ष
कुरुक्षेत्र,(राणा) । जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने कुरुक्षेत्र के सभी हल्कों के बनाए गए हल्काध्यक्षों को बधाई दी है। उन्होने कहा कि पार्टी द्वारा बनाए गए नवनियुक्त युवा हल्काध्यक्षों से लाजमी ही पार्टी को नई ताकत मिलेगी। उन्होने शुभकामनाएँ देते हुए जानकारी दी कि कुरुक्षेत्र के चार हल्कों शाहाबाद से कंवरपाल काला को हल्काध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लाडवा से साहिल अडान, थानेसर से रिकी नन्दा व पिहोवा से सरपंच सतीश मडाड को युवा हल्काध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जजपा नेता ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा की मजबूत पार्टी बनकर उभरी है। बहुत कम समय में पार्टी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। पार्टी का हर एक कार्यकर्ता दिल से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है। डा. खैहरा ने कहा कि चौ. देवीलाल की नीतियों पर अमल करते हुए जजपा पार्टी लगातार आगे बढ रही है और आमजन की आवाज बनी है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए प्रदेश के गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं देने का काम किया है। युवा वर्ग के लिए नीजि कंपनियों में भी आरक्षण देने का काम किया है, जिससे युवा वर्ग को रोजगार के लिए भटकना न पड़े। उनके क्षेत्र से जितनी भी मांगे उन्होने उपमुख्यमँत्री को सौंपी हैं, सभी को पूरा करने का काम किया है। ऐसे ऐसे काम आज हो रहे हैं जिनके बारे में पहले किसी ने सोचा भी न था।