बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
Trending

डॉ आकाश शर्मा के होम्योपैथी इलाज से मरीज की आंखों की रोशनी लौटी

दीपक अग्रवाल उम्र 62 साल लोअर परेल मुंबई के रहने वाले हैं दिनांक 13 फरवरी 2022 को जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक पर आए थे उन्होंने बताया उनको 2004 से दाँयी आंख से दिखाना बंद हो गया था एवं धीरे-धीरे बाई आंख से भी दिखाना पूरी तरह बंद हो गया मतलब इनका विज़न बिलकुल जीरो हो गया था तथा मरीज को डाइअबीटीज़ तथा गलूकोमा की भी शिकायत थी एवं न्यूरोपैथिक भी शुरू हो गई थी डॉक्टर ने मना कर दिया था कि इनका विजन वापस नहीं आ सकता जिससे मरीज़ बिल्कुल हताश हो गया था और उनको रोजमर्रा की जिंदगी में भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था परंतु डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा किए गए होम्योपैथिक इलाज द्वारा मात्र 3 महीने में मरीज का विजन 6.4 हो गया मरीज़ पूरी तरह से देखने लग गया पढ़ना लिखना अपना सारा काम खुद करना सब शुरू कर दिया और आज 3 साल हो गए मरीज को विजन से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं है तथा एक कुशल जिंदगी जी रहे हैं जिसके लिए बहुत डॉक्टर आकाश शर्मा का बहुत आभार मानते हैं तथा बहुत दुआएं देते हैं इसी तरह इस पूर्वी कई बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को डॉक्टर आकाश शर्मा जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक द्वारा इलाज कर सही किया है इससे पूर्व भी डॉक्टर आकाश शर्मा ने होम्योपैथिक पद्धति से कैंसर आदि बीमारियों के मरीजों को भी सही किया गया है

 

 

Related Articles

Back to top button