बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचाने जैसी मिलती है अनमोल खुशी : विधायक कपूर वाल्मीकि

Donating blood gives priceless happiness like saving someone's life: MLA Kapoor Valmiki

रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान, विधायक कपूर वाल्मीकि ने किया सम्मानित

भिवानी, 23 फरवरी : जरूरतमंद मरीजों तक समय पर रक्त पहुंचाकर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से कस्बा बवानीखेड़ा में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि बवनीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि ने शिरकत की। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान गांव जमालपुर निवासी सुरेंद्र तिगाला ने 28वीं बार रक्तदान किया। जिन्हे मुख्यअतिथि विधायक कपूर वाल्मीकि ने बैज लगाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर 28वीं बार रक्तदान करने पर विधायक से सम्मानित हुए रक्तदाता सुरेंद्र तिगाला ने कहा कि उनका उद्देश्य रहता है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक रक्त पहुंचाया जा सकें, जिसके लिए वे समय-समय पर स्वयं भी रक्तदान करते है तथा अन्य युवाओं को भी इस दिशा में बढ़-चढक़र कार्य करने के लिए प्रेरित करते है। ताकि जरूरतमंद प्रत्येक मरीज का जीवन बचाने में सहयोग किया जा सकें। उन्होंने कहा कि उनकी यह मुहिम भविष्य में जारी रहेगी। इस मौके पर विधायक कपूर वाल्मीकि ने कहा कि रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है। रक्तदान करने से ना केवल किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है, अपितु रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान से शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है, जो कि रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा व्यक्ति का स्वास्थ्य और भी बेहतर बनाता है। इस मौके पर प्रदीप तिगाला, संदीप तिगाला, संजय कुमार उर्फ मिल्खा सिंह, विधायक के भाई राकेश, अजय कुमार, प्रतिज्ञा समिती के सभी सदस्य सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button