[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

सूर्या युथ बिग्रेड के नेतृत्व में विश्वकर्मा दिवस पर रक्तदान शिविर में 61 युनिट ब्लड डोनेट

भिवानी। विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष पर गांव चांग जांगड़ा धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन सूर्या युथ बिगे्रड की तरफ से किया गया। रक्तदान शिविर की शुरूआत सूर्या प्रताप व प्रवीन रंगा ने रिबन काटकर की।

शिविर के मुख्यअतिथि सूर्या प्रताप ने कहा कि विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में सूर्या युथ बिग्रेड व ग्रामीणों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चांग में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सूर्या प्रताप ने मत्था टेक भगवान विश्वकर्मा का अर्शीवाद लिया। शिविर में ग्रामीणों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़चढक़र भाग लिया। रक्तदान शिविर में 61 युनिट ब्लड डोनेट किया गया।

सूर्या प्रताप ने बताया कि शिविर में एकत्रित किया गया रक्त कैंसर से पीडि़त लोगों के काम आएगा। बाढसा एम्स से पहुंची टीम में डॉ. अमन, नर्सिग ऑफिसर ताराचंद, हरिओम, अंजू शर्मा, ज्योति, विक्रम व नींतू जागड़ा शामिल रही। इस अवसर पर मुकेश परमार, अजय जांगड़ा, योगेश जांगड़ा, प्रदीप, अनूप, विकास सैय, प्रहलांद बंसल, मॉ. प्रदीप, देशराज, विक्रम, जमीन खान, देशी, महावीर रंगा, राहुल राणा, राजकुमार दामे, विजय कुमार, साहित टांक, विजय कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button