[gtranslate]
[gtranslate]
ब्रेकिंग न्यूज़

इग्नू से करें पर्यावरण अध्ययन में मास्टर डिग्री :डा धर्म पाल

क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से एमए (पर्यावरण अध्ययन) पाठ्यक्रम कर सकते है । पर्यावरणीय गिरावट और जलवायु परिवर्तन वैश्विक घटनाएं हैं जहां दुनिया के एक हिस्से में हुई क्रिया दुनिया भर में पारिस्थितिक तंत्र और आबादी को प्रभावित करती है। प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र का वर्तमान क्षरण पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, संसाधनों की कमी, जैव विविधता हानि, आदि के रूप में देखा जाता है।

एमए (पर्यावरण अध्ययन) कार्यक्रम एक बहुआयामी और एक अंतःविषय दृष्टिकोण के साथ विभिन्न प्रकार की पर्यावरणीय चिंताओं पर जागरूकता पैदा करना है। नई शिक्षा नीति के अनुरूप, कार्यक्रम को मॉड्यूलर दृष्टिकोण के साथ पेश किया जा रहा है । अध्ययन के प्रथम वर्ष (पाठ्यक्रम) को पूरा करने के बाद शिक्षार्थी पर्यावरण अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त करने के पात्र होंगे। कार्यक्रम पूरा करने के बाद, शिक्षार्थी भारत और दुनिया भर में पर्यावरण और वातावरण स्थिरता संबंधी चिंताओं को दूर करने में निर्णायक भूमिका निभाने में सक्षम होंगे। ।

 

पर्यावरणीय गिरावट के वर्तमान संदर्भ और एसडीजी को पूरा करने के लिए भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं को देखते हुए, इग्नू ने पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं को छूने के लिए एमए (पर्यावरण अध्ययन) पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया इग्नू का कॉमन प्रॉस्पेक्टस देखें जोकि इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है । प्रवेश लिंक है https://ignouadmission.samarth.edu.in/ इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 31 जुलाई  2023 है

 

प्रिय पाठको,
हमारी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार आपको अच्छे लगें तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे व घंटी का आइकॉन दबाएं l ख़बरों को शेयर भी करें l वेबसाइट पर समाचार व् विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए हरज्ञान चौधरी (मुख्य सम्पादक) से मोबाइल पर सम्पर्क करें l मोबाईल नंबर 9466887896 –

Related Articles

Back to top button