[gtranslate]
[gtranslate]
खेल

लडको व लडकियो का अंडर 14, 17, 19 का जिला स्तरीय स्कूली खेल कैलेंडर घोषित

26 से 29 अगस्त तक आयोजित की जायेगी प्रतियोगिताये

पेरिस इंटरनेशनल ओलंपिक 2023 से शतरंज एशिया महादीप के महासचिव अविवाहित कुलदीप शतरंज ने बताया कि वर्ष 2023-24 के जिला स्तरीय स्कुली अंडर 14, 17, 19 लड़के व लड़कियों की खेल प्रतियोगिताओ हेतु जिला स्कूली खेल कैलेंडर घोषित कर दिया गया है l

26 व 27 अगस्त को लडकियो की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी

28 व 29 अगस्त को लडको की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी

इस कैलेंडर मे शतरंज, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, रेसलिंग, योगा, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, साइक्लिंग, फैंसिंग, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हैडबाल, हाकी, जुडो, स्विमिंग, सूटिंग, टेबल टेनिस, थ्रो बाल, ताइक्वांडो, टेनिस, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, बेसबाल, क्रिकेट, कबड्डी, कराटे, खो-खो, नैटबाल, स्केटिंग, कोर्फबाल, सोफ्टबाल को शामिल किया गया है

Related Articles

Back to top button