बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

इनेलो की जिला स्तरीय बैठक15 अप्रैल को : अशोक ढ़ाणीमाहु

भिवानी, 13 अप्रैल : इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा संगठन की मजबूती के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बैठकों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनेलो से जोड़ा जा सकें।

इसके साथ ही प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भी सभी को मार्गदर्शित करने के लिए बैठकें लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। इसी कड़ी में 15 अप्रैल को स्थानीय जाट धर्मशाला में सुबह 10 बजे इनेलो की जिला स्तरीय बैठक का आयेाजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए इनेलो के जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु ने बताया कि बैठक को संबोधित करने डबवाली से विधायक आदित्य चौटाला व राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लुहान पहुंचेंगे तथा संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान भिवानी जिला में इनेलों के कुनबे को और अधिक बढाने व पार्टी की नीतियों को हर एक घर तक पहुंचाने के लिए उनके द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित किया जाएगा। इनेलो जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में 15 अप्रैल की बैठक में शिरकत करें। इस अवसर पर इंदु परमार, रण सिंह श्योराण, विजेंद्र दुहन, राजेंद्र डीएसओ, राय सिंह, दिलबाग चेयरमैन, जगराम साहब, अनिल काठपालिया, राजेश पुनिया, भूपेंद्र कोच, अनिल सांगवान, संजय नंबरदार, सतपाल धत्तरवाल, हरकेश नागर, अजीत बडेसरा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button