ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने दीप प्रजव्लित कर राज्य स्तरीय तीन दिवसीय इंटर पॉलीटेक्निक एथलेटिक मीट का शुभारम्भ किया

राजकीय बहुतकनीकी झज्जर में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय इंटर पॉलीटेक्निक एथलेटिक मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

 

विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस आयोजन में विशेष अतिथि डॉ नन्द किशोर सरदाना , जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ , झज्जर रहे।

मीट के दौरान खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार देखने को मिला। सुबह से विद्यार्थियों की हलचल खेल मैदान पर दिखने लगी और जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, उनका उत्साह और जोश भी दोगुना होता गया।

800 मीटर लड़कों की दौड़ में मनीष जीपी सिरसा प्रथम, अजय जीपी छपार द्वितीय और मिंटू जीपी इंद्री तृतीय स्थान पर रहे ।

 

800 मीटर लड़कियों की दौड़ में नेहा रानी जीपी अंबाला प्रथम , पूजा एसजेपीपी दामला द्वितीय और पूजा जीपी नीलोखेड़ी तृतीय स्थान पर रही ।

Related Articles

Back to top button