राजनीति

जिला बाल संरक्षण इकाई व एंटी ह्यूमन ट्रेफिक यूनिट ने 3 बच्चों को किया रेस्क्यू

राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला बाल संरक्षण इकाई व एंटी ह्यूमन ट्रेफिक यूनिट की टीम द्वारा सिरसा शहर में 10 स्थानों पर रेड की गई, इस दौरान भिक्षावृति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यु किया गया। टीम द्वारा सिरसा शहर के बस स्टैंड, बरनाला रोड़, रोड़ी बाजार, एमसी मार्केट, शिव चौक, परशुराम चौक, भगत सिंह चौक, एकता चौक, टाउन पार्क आदि जगहों पर रेड की गई।
बाल संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी ने बताया कि रेड के दौरान एक बच्चा बस स्टैंड से व दो बच्चों को टाऊन पार्क से रेस्क्यू किया गया। तीनों बच्चों को पुर्नवास के लिए बाल कल्याण समिति सिरसा में प्रस्तुत किया गया। इन बच्चों को समझाया गया कि वे भविष्य में कभी भीख न मागे, साथ ही बच्चों को शिक्षा से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया गया।
बच्चों की काउंसलिंग काऊंसलर कविता द्वारा की गई। इसी के बस स्टैंड व टाउन पार्क में आमजन को भी जागरूक किया कि वे भीख न है, क्योंकि हमारे द्वारा दी गई भीख इन बच्चों को भीख मांगने के लिए उकसाती है। यदि हम भीख न देंगे तो बच्चे भी भीख मांगना छोड़ सकते है। रेड टीम में सामाजिक कार्यकर्ता मीनासी, एएसआई प्रहलाद राय एएचटीयू, एचसी नरेश कुमार सिरसा व प्रदीप आउटरींग वर्कर शामिल थे।

Related Articles

Back to top button