
Press note
रोहतक ।
निकटवर्ती गांव इस्माईला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एन एस एस कैंप के तीसरे दिन सर्वखाप प्रवक्ता समाज सेवक कैप्टन जगबीर मलिक चरित्र निर्माण और नशा मुक्ति पर व्याख्यान देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ।
वहां पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज अहलावत और एनएसएस प्रभारी मैडम किरण व स्टाफ ने
उनका अभिनंदन किया। विद्यालय के प्राचार्य मनोज अहलावत ने विद्यार्थियों से कैप्टन मलिक का परिचय कराया और उन्हें व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया ।अपने व्याख्यान के प्रथम भाग में कैप्टन मलिक ने चरित्र किसे कहते हैं और इसके कौन-कौन से मुख्य तत्व होते हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारियां देते हुए बेटियों को बताया की ईमानदारी, सच्चाई ,दयाभाव ,परोपकारकी भावना, राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना, समाज कल्याण की भावना, माता-पिता और गुरुजनों के प्रति आदर भाव ,अनुशासन, त्याग की भावना और ब्रह्मचर्य पालन के साथ शिष्टाचार सद्व्यवहार, कर्तव्य निष्ठता, चिंतन और व्यवस्थित जीवन व्यक्ति के चरित्र को निखर कर व्यक्ति को हीरा बना देता है। ऐसे मजबूत चरित्र वाले व्यक्ति को समाज दिल खोलकर मान सम्मान देता है और उनका अनुसरण करता है । आओ हम सब मिलकर अपना व्यक्तिगत और राष्ट्रीय चरित्र उच्च कोटि का बनाएं।
व्याख्यान के दूसरे चरण में कैप्टन मलिक ने नशा क्या है और किस प्रकार से यह हमारे मानसिक ,शारीरिक और आध्यात्मिक विकास को बाधित करता है और व्यक्ति के चरित्र को नष्ट कर देता है। नशे की बुरी आदत में फंसकर व्यक्ति अपने ही नहीं अपने परिवार ,अपने समाज और राष्ट्र को हानि पहुंचता है। क्योंकि नशे की लत में फंसा व्यक्ति चोरी, भ्रष्टाचार दुराचार, व्यभिचार, झूठ बोलने जैसी बुराइयों में फंस कर अपने चरित्र का सर्वनाश और भविष्य को चौपट कर लेता है। विद्यार्थी जीवन में हमेशा हर प्रकार की नशे से दूर रहें। देखने में आता है कुछ विद्यार्थी लाल रंग की एनर्जी ड्रिंक पीते हैं ,यह आपकी मानसिक , शारीरिक और आध्यात्मिक सेहत को नशीला पदार्थ होने के कारण हानि पहुंचती है।
आपको ऐसे एनर्जी ड्रिंकस से दूर रहना चाहिए । आपके घर परिवार में अगर कोई नशा करता है तो आप उन्हें हर रोज सुबह नमस्कार कर इस बुराई से दूर रहने की निवेदन करें , एक दिन बेटी का निवेदन सुना जाएगा और वह व्यक्ति नशा छोड़ देगा। इसके साथ-साथ कैप्टन मलिक ने अनुशासन के साथ जीवन में एक लक्ष्य बनाकर मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई कर उच्च मुकाम तक पहुंचाने के लिए सबको प्रेरित किया। व्याख्यान के अंत में कैप्टन मलिक ने पूरे स्टाफ सहित सभी छात्राओं को नशे रूपी महारोग से दूर रहने की शपथ दिलाई।
व्याख्यान के दौरान पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर देने वाली बेटी शिवानी और सुहानी को मेडल पहना कर सम्मानित किया तथा जयहिंद के नारों के साथ व्याख्यान को विराम दिया गया । व्याख्यान के दौरान मैडम निर्मल,कविता, चंद्रप्रभा और सिद्धराज जी के साथ लगभग 150 छात्राएं उपस्थिति रही।