भिवानी के धर्मपाल शर्मा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत 4 गोल्ड मैडल
65 से अधिक आयु वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में धर्मपाल शर्मा ने झटके 4 गोल्ड मैडल
5 किलोमीटर पैदल चाल, 400 मीटर रेस, 100 मीटर रेस व लांग जंप में धर्मपाल ने जीते गोल्ड मैडल
पदक विजेता का भिवानी पहुंचने पर खेलप्रेमियों ने किया स्वागत, युवाओं के लिए बताया प्रेरणास्त्रोत
युवा वर्ग को खेल के प्रोत्साहित करना है उनका उद्देश्य : धर्मपाल शर्मा
भिवानी : उम्र के जिस पड़ाव में लोग अक्सर चलना-फिरना भी छोड़ देते है तथा पूरी तरह से दूसरां पर निर्भर हो जाते है। वही दूसरी तरफ भिवानी के धर्मपाल शर्मा खेल में पदक जीतकर युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे है तथा युवाओं से आह्वान कर रहे है कि वे भी खेलों में भागीदारी कर शरीर को तदुुरूस्त व चुस्त बनाएं। इसी कड़ी में भिवानी के धर्मपाल शर्मा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 4 पदक जीतकर अपनी प्रतिभ का लोहा मनवाया है।
बता दे कि राजस्थान के जयपुर में 10 से 12 जून तक आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप-2023 का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से खिलाडिय़ों ने विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया। प्रतियोगिता में भूतपूर्व सैनिक व स्थानीय गीता भवन के नजदीक स्थित शिवशक्ति स्कूल के मुख्याध्यापक धर्मपाल शर्मा ने 65 से आयु वर्ग की एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 4 गोल्ड मैडल जीतकर मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी जिला व हरियाणा प्रदेश का नाम देश भर में एक बार फिर से गौरंवावित करने काम किया है। पदक विजेता खिलाड़ी धर्मपाल शर्मा का बुधवार को स्थानीय डोबी तालाब के नजदीक स्वागत किया तथा युवा वर्ग को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
प्रतियागिता के बारे में जानकारी देते हुए पदक विजेता खिलाड़ी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप-2023 प्रतियोगिता में उन्होंने 5 किलोमीटर पैदल चाल, 400 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, लांग जंप में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने सभी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किए है।
शर्मा ने बताया कि उन्होंने ये सभी स्वर्ण पदक 65 से अधिक आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हासिल किए है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य युवा वर्ग को खेल प्रति प्रोत्साहित करना है, ताकि वे भी खेलों में भागीदारी कर राष्ट्र की उन्नति एवं तरक्की में अपना योगदान दे सकेंं। इस अवसर पर सूरज, मोहित, रमन, लक्षित, अंशिका, सीमा, नेहा, अयज, अर्पित, अनुष्का, कनिष्का, लक्ष्मी, अनिता शास्त्री सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।