राजनीति
जिला परिषद की बैठक में विकासात्मक एजेंडों पर की चर्चा

राजेंद्र कुमार
सिरसा। स्थानीय पंचायत भवन में शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रमुख कर्ण चौटाला ने विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और बैठक में रखे गए एजेंडों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
जिला प्रमुख कर्ण चौटाला ने पार्षदों को जानकारी देते हुये बताया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण करवाने का काम करें। पार्षद शिव धाम योजना के तहत श्मशान घाट में पीने के पानी, सड़क ,चार दिवारी आदि का कार्य करवा सकते है। उन्होंने कहा कि पार्षद स्कूल, पंचायत भवन आदि में पीने के पानी, साफ सफाई व अन्य कार्य करवा सकते हैं। इसके लिए बजट का प्रावधान किया गया है।
जिला परिषद की बैठक में वार्षिक बजट 2023-24 के विभिन्न विकासात्मक व योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। जिला परिषद विकास योजना, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायत विकास योजना के वार्षिक बजट 2023-24 में बजट प्रस्तुत करने, योजनाओं की समीक्षा व बजट पारित करने के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति, स्वाथ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण, सिंचाई, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, कृषि, वन सहित विभिन्न विभागों से सम्बंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
कर्ण चौटाला ने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। इस अवसर पर नगराधीश अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।