उपायुक्तमहावीर कौशिक ने दी बिन तेरे बेचैन टीम को शुभकामनाएं

भिवानी,26 फरवरी, स्टेज एप्प पर चल रही हरियाणवी फिल्म बिन तेरे बेचैन को कला प्रेमी जिला उपायुक्त महावीर कौशिक ने शुभकामनाएं दी हैं। मंगलवार को उनके कार्यालय में फिल्म के पोस्टर को लेकर उपायुक्त महोदय से मिलकर आशीर्वाद लेने पहुंचे फिल्म के निर्माता,लेखक एवं अभिनेता वीएम बेचैन व उनकी टीम को फिल्म के निर्माण एवं किए गए अभिनय के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर निर्माता व अभिनेता वीएम बेचैन ने उपायुक्त को बिन तेरे बेचैन की कहानी और उसमें छिपे संदेश के बारे में बताया कि किस प्रकार फिल्म का नायक सोशल मीडिया पर भटक कर अपने कैरियर और मां-बाप के सपनों के साथ खिलवाड़ कर लेता है। उन्होंने बताया कि फिल्म का मक़सद नौजवानों को उनके कैरियर और जीवन लक्ष्य के प्रति सजगता रखना है। उपायुक्त ने वीएम बेचैन के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कला संस्कृति साहित्य और सिनेमा से जुड़े हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वो अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से समाज में एकजुटता और भाईचारे का संदेश फैलाएं। इस अवसर पर वीएम बेचैन ने फिल्म का पोस्टर उपायुक्त को भेंट किया और उनसे आशीर्वाद लिया।