नरेंद्र मोदी के फोटो वाले राशन के थैले देश के घर-घर तक पहुँचाने वाले डिपो होल्डर्स भूखमरी के कगार पर !
कोरोना काल में जिन डिपो होल्डर्स ने प्रधान मंत्री मुफ्त राशन योजना (यह योजना आज भी बदस्तूर जारी है) के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को भूख से लड़ने में अहम भूमिका अदा की हो वे खुद भूख से जंग लड़ रहे हैं l
आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री शीशपाल गोदारा के कथनानुसार एक डिपो होल्डर्स को 9 से 10 हज़ार कमीशन बनता है वो भी समय पर नहीं मिलता !
कमीशन समय पर नहीं मिलने के कारण हरियाणा के जिला पंचकुला में मोरेश्वर जयसिंहपुरे कारण आर्थिक परिस्थितियों से तंग आकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली
नई दिल्ली l नरेंद्र मोदी के फोटो वाले राशन के थैले देश के घर-घर तक पहुँचाने वाले डिपो होल्डर्स भूखमरी के कगार पर हैं l कोरोना काल में जिन डिपो होल्डर्स ने प्रधान मंत्री मुफ्त राशन योजना (यह योजना आज भी बदस्तूर जारी है) के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को भूख से लड़ने में अहम भूमिका अदा की हो वे खुद भूख से जंग लड़ रहे हैं l ऐसा हम नहीं कहते बल्कि बुधवार को दिल्ली स्थित तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के झंडे के तले देश के विभिन्न प्रदेशों के राशन डीलर्स ने इक्कठे होकर केंद्र सरकार से डिपो होल्डर्स को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया है l इस सम्मेलन में इन डिपो होल्डर्स ने सर्कार से उनके समक्ष आ रही आर्थिक समस्याओं के समाधान की अपील की है l
आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के इस आयोजन में हरियाणा के 100 से अधिक डिपो होल्डर्स ने भाग लिया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रिय महासचिव श्री विश्वंभर बासु ने की l मंच संचालन एसोसिएशन के राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओंकारनाथ झा ने किया l इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने अपने प्रदेश के राशन डिपो होल्डरों की समस्याएं रखी डिपो होल्डर्स के इस राष्ट्रिय सम्मेलन में आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शीशपाल गोदारा ने मानदेय और मासिक आय सुनिश्चित करने की सरकार से मांग रखी l
उन्होंने कहा कि एक डिपो होल्डर्स को 9 से 10 हज़ार कमीशन बनता है वो भी समय पर नहीं मिलता l श्री गोदारा ने कहा कि कमीशन समय पर नहीं मिलने के कारण हरियाणा के जिला पंचकुला में मोरेश्वर जयसिंहपुरे कारण आर्थिक परिस्थितियों से तंग आकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली l इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को राशन डिपो धारक की मासिक आमदनी सुनिश्चित करनी चाहिए और उसका भुगतान भी सुनिश्चित किया जाये ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके l
उन्होंने कहा कि आज राशन डिपो होल्डर बहुत कठिन दौर से गुजर रहे है यह सरकार के लिए बहुत शर्मिंदिगी की बात है कि एक एक साल तक बिना मजदूरी दिए राशन डिपो होल्डर से काम लिया जाता है जिस कारण मजबूरी में घर और दुकान का खर्च आदि चलाने के लिए चोरी और बेईमानी जेसे अनैतिक कार्य करने को मजबूर है आज समय बदल चुका है सरकार को राशन डिपो होल्डर के रोजगार को लेकर ठोस निर्णय लेना चाहिए l
श्री गोदारा ने कहा कि सरकार को डिपो होल्डर्स को कमीशन की बजाए मासिक मानदेय नीति को लागू करना चाहिए l राशन डिपो धारक को परिवार के भरण पोषण के लिए कम से कम 50 हजार रूपए मासिक मानदेय या वेतन लागू करना चाहिए ताकि राशन डिपो धारक ईमानदारी से अपना रोजगार और घर का गुजारा चला सके।
प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार आपको अच्छे लगें तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे व घंटी का आइकॉन दबाएं l ख़बरों को शेयर भी करें l वेबसाइट पर समाचार व् विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए हरज्ञान चौधरी (मुख्य सम्पादक) से मोबाइल पर सम्पर्क करें l मोबाईल नंबर 9466887896 |