राजनीति
आब्जर्वर ड्यूटी में क्लर्क-असिस्टेंट को नहीं लगाने की मांग
आब्जर्वर ड्यूटी में वरिष्ठता का ध्यान रखते हुए वरिष्ठ पीजीटी या प्राचार्य की ही ड्यूटी लगाई जाए
,भिवानी। सलाह संगठन के प्रदेश महासचिव अजय मलिक व प्रदेश मीडिया प्रभारी भपेन्द्र मलिक ,राजबीर शर्मा ने बोर्ड चेयरमैन को भेजे पत्र में जुलाई मास में हो रही 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में आब्जर्वर ड्यूटी में किसी क्लर्क/असिस्टेंट को नहीं लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आब्जर्वर ड्यूटी में वरिष्ठता का ध्यान रखते हुए वरिष्ठ पीजीटी या प्राचार्य की ही ड्यूटी लगाई जाए।
केंद्र अधीक्षक की ड्यूटी पर वरिष्ठ पीजीटी की नियुक्ति की जाती है जो ग्रुप बी राजपत्रित अधिकारी होता हैं। इस लिए बोर्ड केेन्द्र पर आब्जर्वर की नियुक्ति में विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षा में आब्जर्वर ड्यूटी पर क्लर्क/असिस्टेंट की नियुक्ति की जाती है तो सलाह संगठन इसका पुरजारे विरोध करेगा।
प्रिय पाठको, हमारी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार आपको अच्छे लगें तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे व घंटी का आइकॉन दबाएं l ख़बरों को शेयर भी करें l किसी भी अन्य जानकारी के लिए हरज्ञान चौधरी (मुख्य सम्पादक) से मोबाइल पर सम्पर्क करें l मोबाईल नंबर 9466887896 |