बीमा क्लेम की मांग: अनशनकारी 3 किसानों की तबीयत बिगड़ी-किसानों में फैला रोष
अनशनकारी 3 किसानों की तबीयत बिगड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया दाखिल
धरनास्थल पर जेसीबी, कंबाइन व टै्रक्टरों के काफिले से पहुंचे किसान
किसान राजनीति में सक्रिय तौर पर आए : गुरनाम सिंह चढूनी
राजेन्द्र कुमार सिरसा
हरियाणा में सिरसा जिले में खरीफ फसल वर्ष 2022 का बीमा क्लेम की मांग को लेकर जिला के गांव नारायण खेड़ा में पेयजल केंद्र में पानी की टंकी पर 4 किसान पिछले दस दिन से चढ़े हुए हैं। वहीं 13 किसान व सरपंच आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। जिनमें रुपावास के सरपंच उदयपाल ढिल्लों, कुतियाना के सरपंच प्रतिनिधि विनोद बांगड़वा और 77 वर्षीय किसान नंदलाल ढिल्लो की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई। जिससे उन्हें एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा में दाखिल करवाया गया ।
किसानों को समर्थन देने के लिए शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी नारायण खेड़ा पहुंचे। उन्होंने इस दौरान ऐलान कर दिया कि 15 अगस्त तक बीमा क्लेम नहीं मिला तो वह खुद धरना स्थल पर बैठ जाउंगा। उन्होंने कहा कि किसान हो या कर्मचारी अपना हक लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हर बार आंदोलन करके हक लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसान एकजुट रहे। अपनी लड़ाई लड़ते रहे। हमारी जीत पक्की है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने ये भी कहा कि किसान राजनीति में आए। सर छोटू राम ने राजनीति में आकर किसानों की लड़ाई लड़ी थी। जिनको आप चुनकर भेजते हैं, वह किसानों की आवाज उठाने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के एमएलए को धरना स्थल पर आना चाहिए।
किसानों का समर्थन करने के लिए हरियाणा ही नहीं पंजाब, राजस्थान सहित अनेकों प्रदेशों से किसान ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से पहुंचे रहे हैं। इसी के साथ जिले के अनेकों गांवों के किसान व महिलाएं आज जत्थों में पहुंचे । शुक्रवार को गांव नेजिया खेड़ा, साहुवाला द्वितीय, अलीमोहम्मद से जेसीबी, कंबाइन व ट्रैक्टरों के काफिल के साथ पहुंचे। किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैणा, गोकुल सेतिया, सिंकदर रोडी, मनदीप सिंह व रवि आजाद ने भी किसानों को संबोधित किया।
सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने कहा कि अगर 14 अगस्त तक बीमा क्लेम किसानों के खातों में नहीं आया तो 15 अगस्त को फतेहाबाद में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सरपंच विरोध करेंगे।
सिरसा की अग्रणी समाजसेवी संस्था श्री राम हंस चैरिटेबल की ओर से गांव नारायणखेड़ा में धरने पर बैठे किसानों के आई फ्लू की चपेट में आने पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। कैंप का शुभारंभ नारायण खेड़ा गांव के सरपंच सत्य प्रकाश ने किया। शिविर में डा. संदीप दुबे की ओर से 304 से अधिक किसानों की आंखों की जांच की गई और उन्हें दवाएं, चश्में व उचित परामर्श दिया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने कहा कि पिछले करीब 3 माह से किसान बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरना लगाया हुआ है।