स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल की पुण्यतिथि: बाबूजी द्वारा लोगों की सेवा के लिए किए गए कार्यो को बढ़ाया जा रहा है आगे : नंदकिशोर अग्रवाल
स्व. रामभजन अग्रवाल ने राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में बढक़र की थी लोगों की सेवा : किरण चौधरी
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2023/07/Aggarwal-780x470.jpg)
भिवानी: पूर्व मंत्री स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल ने अपने जीवन काल में राजनीति क्षेत्र के साथ-साथ शहर वासियों की धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में भी बढ़-चढक़र सेवा की थी। उन्होंने अपने जीवन काल में जो सहयोग एवं साथ नागरिकों को दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्व. रामभजन अग्रवाल ने लोगों को परोपकार भाषा सिखाई थी। उनके समाजसेवा एवं प्रत्येक जरूरतमंद की मदद के संस्कार सदैव याद रहेंगे। यह बात पूर्व मंत्री एवं तोशाम से विधायिका किरण चौधरी ने पूर्व मंत्री स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल की पुण्यतिथि पर स्थानीय हांसी गेट स्थित श्रीराम कुंज सत्संग धाम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्व. रामभजन अग्रवाल का भिवानी के विकास में अहम योगदान रहा है। आज भी शहर के अंदर पीने के पानी के टैंकर की व्यवस्था, गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को भोजन व्यवस्था, सर्दियों में रजाई वितरण सेवा तथा साधु संतों की सेवा आज भी चालू है। जिनकी शुरूआत उन्होंने ही की थी।
इस मौके पर श्रीराम प्रसाद रामेश्वर दास धर्मार्थ ट्रस्ट एवं चिनार फैब्रिक्स के चेयरमैन नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि बाबूजी द्वारा शहर वासियों के लिए जो योजनाएं चालू की थी उनको आज भी अग्रवाल परिवार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाबूजी ने हमें जो संस्कार शहर वासियों की सेवा के लिए दिए है, उन्हें आगे बढ़ाने में हम पूरी कोशिश कर रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप कौशिक, सतेंद्र मोर, संदीप संदीप खनगवाल, मनीष सैनी, दीपक बडगूजर, अशोक शर्मा, अशोक ढोला, कृष्ण सरपंच, परमजीत सिंह मड्डू, समीर बुंदेला, संजय अग्रवाल, जगदीप सांगवान, खुशीराम शर्मा, आनंद भारद्वाज, ठाकुर पप्पू सिंह, सत बहादुर पांडे, अनूप चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।