Crime

सब्जी बेच रहे किसान का रास्ता रोका जानलेवा हमला दो गिरफ्तार

थाना जूई कला पुलिस ने सब्जी बेचे वाले व्यक्ति का रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की नीयत से हमला करने व रुपए छीनने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
भूपेंदर निवासी केहरपुरा भिवानी ने थाना जूई कलां पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि गांव में ही खेती-बाड़ी व सब्जी उगाने व गांव में सब्जी बेचने का कार्य करता हूं जो गांव के ही व्यक्तियों के द्वारा उसका रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की नियत से हमला कर, रुपए छीन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना जूई कला में दर्ज किया था।
दिनांक 10.08. 2023 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना जूई कला के प्रबंधक उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने सब्जी बेचने वाले का रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की नियत से हमला करने व रुपए छीनने के मामले में दो आरोपियों को केहरपुरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह पुत्र श्री शयोचंद निवासी केहरपुरा जिला भिवानी व अशरफ सिंह पुत्र शयो चंद निवासी केहरपुरा जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से सब्जी बेचने वाले से  छिने गए ₹ 700/- भी बरामद किए गए हैं।*
 जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सरपंच चुनाव में उन्हें वोट न देकर दूसरे प्रत्याशी के वोट डाले थे। जो पुरानी रंजिश रखते हुए शिकायतकर्ता पर हमला किया था।
 आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button