चोरी के शक में दलित युवक के हाथ बांधकर पीटा
सिरसा, 21 जून। सिरसा से सटे जिला फतेहाबाद के गांव मानावाली में आज आंगनबाड़ी केंद्र में सेंधमारी के लिए पहुंचे युवक की गांव वालों ने पकडक़र धुनाई कर दी। ग्रामीणों ने पहले युवक के हाथ रस्सियों से बांधे व फिर उसे चप्पलों से पीटा। युवक की हालत खराब होने पर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में युवक कह रहा है कि वह तो पहले ही मरा पड़ा है। उसने किसी का कुछ नहीं चुराया।
गांव से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहभर पहले गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से 6-7 बैग गेहूं चोरी हो गए थे। इसके बाद कल फिर दो युवक आंगनबाड़ी केंद्र के बंद होने के बाद पहुंचे व ताला तोडऩे का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने देखा तो एक युवक खेतों में भाग गया, जबकि दूसरा गांव की तरफ भाग निकला, जिसे पीछा करके पकड़ लिया गया और पेड़ के साथ रस्सी से बांध दिया।