राजनीति

दादा बलजीत मलिक बोले, सकारात्मक सोच के कर्मठ योद्धा थे मेजर चंद्र सिंह मलिक: श्रद्धांजलि देने उमडा जन सैलाब

Ο दिवंगत मेजर चंद्र सिंह मलिक की 17वीं के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उमडा जन सैलाब।
Ο सकारात्मक सोच के कर्मठ योद्धा थे उन्हें समाज हमेशा याद रखेगा: दादा बलजीत मलिक ,प्रधान मलिक खाप।

रोहतक l निकटवर्ती गांव खरावड़ में जन्मे98 वर्षीय मेजर चंद्र सिंह मलिक का निधन 28 अगस्त 2023 हो गया था । 13 सितंबर को उनकी सत्रहवीं की रस्म उनके पैतृक आवास पर हवन और मंदिर में गरीब दास वाणी के पाठ के साथ शुरू हुई। जिसमें मलिक गठवाला खाप के प्रधान दादा बलजीत सिंह मलिक, गांव गांधारा, खरावड़, कारोर,अटायल, डाभोदा खुर्द और महाराणा के सरपंच अपने पंचायतियों के साथ यहां पहुंचे थे। आसपास के अन्य गांवों से भारी संख्या में नर नारी मेजर चंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उन्हें श्रद्धांजलि देने के के लिए जन सैलाब उमड़ा हुआ था ।

हर व्यक्ति के जुबान पर उस पवित्र आत्मा के अच्छे कार्यों का जिक्र थ उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध 1947 ,48 के भारत पाकिस्तान युद्ध 1961 का गोवा लिबरेशन ऑपरेशन 1965 और 1971 का भारत-पाक युद्धों में सक्रिय भाग लिया था। सेना सेवा से निवृत्ति के बाद उन्होंने गांव और अन्य सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं में समाज सेवा में बढ़कर भाग लिया।

उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में मलिक खाप प्रधान दादा बलजीत सिंह मलिक , गांधरा कारोर, और कल्हावड़, अटायल, डाबोदा खुर्द और महराणा के प्रधान गांव के गणमान्य लोगों के साथ उनकी 17वीं के अवसर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे और इन्होंने उनके सुपुत्र पूर्व सूबेदार मेजर सत्यवीर मलिक को पगड़ी बांधकर उनका कर्तव्य भार सौंपा।

दिवंगत मेजर चंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा पूरे सैनिक संघ से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक पहुंचे और उन्होंने मेजर चंद्र सिंह की याद में उनका का एक शानदार फोटो उनके परिवार को भेंट किया।इस अवसर पर दिवंगत मेजर चंद्र सिंह के परिवार ने ₹21000 गांव की गौशाला और 11000 रुपए बाबा चमन रीषि धाम मंदिर और 11000 रुपए बाबा बनखंडी दास मंदिर के लिए दान किए।

इस मौके पर बाबा बनखंडी दास मंदिर में साधु संतों ने पाठ कर दिवंगत पवित्र आत्मा की शांति के लिए अरदास की। कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ के साथ मेजर चंद्र सिंह अमर रहे नारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा।

Related Articles

Back to top button