Educationब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

CSIR UGC NET रिजल्‍ट जारी : 3 कैटेगरी में क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स; ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

 

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यानी CSIR ने CSIR UGC NET एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। ये एग्‍जाम 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित किया गया था। एग्‍जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स को जारी रिजल्‍ट में अपना रोल नंबर चेक करना होगा।

CSIR JRF स्‍कीम के तहत, कुल 1963 कैंडिडेट्स ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप हासिल की है। ये सभी कैंडिडेट्स असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने के भी पात्र हैं। लगभग 11 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो JRF के लिए क्‍वालिफाइड हैं मगर असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए एलिजिबिल नहीं हैं।

कैटेगरी 2 के तहत, लगभग 3,172 उम्मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर और PhD में एडमिशन के लिए पात्र हैं। कुल 10,969 उम्मीदवार केवल कैटेगरी 3 के तहत PhD में एडमिशन के लिए पात्र हैं।

जारी रिजल्‍ट में बताया गया है कि PhD में दाखिले के लिए, कैटेगरी 2 और 3 में कैंडिडेट्स का रिजल्‍ट और स्‍कोर 1 साल के लिए मान्‍य होगा। PhD में दाखिला संबंधित यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटरव्‍यू और वाइवा में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

Related Articles

Back to top button