बीजेपी सरकार आने के बाद हरियाणा में दलितों के खिलाफ अपराध, अत्याचार हुआ दोगुना – दीपेन्द्र हुड्डा

• दलित चिंतन शिविर में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा
• जो गरीब का नहीं, वो किसी का नहीं – उदयभान
• नया संविधान लाने की सोच रखने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का लिया संकल्प
• देश के संविधान को बदलना तो दूर संविधान का एक शब्द भी नहीं बदलने देंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
• हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर 100-100 गज के मुफ्त प्लाट और 2 कमरों के मकान की योजना फिर करेंगे शुरू – दीपेन्द्र हुड्डा
• हुड्डा सरकार के समय हुआ था एससी समाज का चहुंमुखी विकास – राजेश लिलौठिया
• बीजेपी एससी समाज के अधिकारों का हनन कर रही है। इसके खिलाफ हम संविधान रक्षा कार्यक्रम करेंगे शुरू – – राजेश लिलौठिया
सोनीपत। प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सोनीपत में अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित दलित चिंतन शिविर में पहुंचे। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एससी समाज और कांग्रेस पार्टी का रिश्ता चोली-दामन का रहा है। जब भी दलित समाज कांग्रेस से दूर हुआ काँग्रेस सत्ता से दूर हुई है और जब भी काँग्रेस सत्ता से दूर हुई दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से हरियाणा में दलितों के खिलाफ अपराधों में 96.2% की वृद्धि हुई है। 2014 में दलित समाज के खिलाफ अपराध 16.2 से बढ़कर 38.8 पर पहुंच गया है, यानी हरियाणा में दलितों के खिलाफ अपराध दोगुना हो गया। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी-जेजेपी सरकार एससी समाज के संवैधानिक अधिकारों पर चोट मारने का काम कर रही है और अब तो ये लोग नया संविधान लाने की भी सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के संविधान को बदलना तो दूर संविधान का एक शब्द भी नहीं बदलने देंगे। उन्होंने शिविर में मौजूद एससी समाज को संकल्प दिलाया कि इस सरकार की गरीब विरोधी और भेदभाव वाली विचारधारा से लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलौठिया ने कहा कि हुड्डा सरकार के समय एससी समाज का चहुंमुखी विकास हुआ था लेकिन आज बीजेपी एससी समाज के अधिकारों का हनन कर रही है। इसके खिलाफ हम संविधान रक्षा कार्यक्रम शुरू करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जो गरीब का नहीं वो किसी का नहीं हो सकता। बीजेपी-जेजेपी लगातार गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं पर चोट मार रही है। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 405 करोड़ रुपए प्रदेश की गठबंधन सरकार खर्च ही नहीं कर पाई। 1,30,879 मकान की ग्रांट को सरकार ने सरेंडर कर दिया। वहीं बीएलसी के तहत केंद्र सरकार द्वारा 47,116 मकान के लिए जो फंड जारी किया गया था, उसमें से सिर्फ 4459 मकान ही बनकर तैयार हो पाए हैं। केंद्र की योजनाओं को सिरे चढ़ाना तो दूर मौजूदा सरकार ने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान शुरू हुई आवास योजनाओं को भी बंद कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि दलित विरोधी इस सरकार ने परिवार पहचान पत्र के नाम पर 10 लाख लोगों के राशन कार्ड, और पाँच लाख लोगों की पेंशन काट दी गई। करीब पांच हजार स्कूल बंद कर दिये, मेडिकल की फीस बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी ताकि गरीब का बच्चा डॉक्टर न बन पाए।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस सरकार ने हरियाणा को पिछले 9 साल में विकास की पटरी से उतार दिया है। दिल्ली के तीन तरफ लगा हरियाणा 2014 के पहले रोजगार देने में नंबर 1 हुआ करता था, आज वो देश भर में बेरोजगारी में नंबर 1 हो गया है। रेल, एयरपोर्ट, सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है। कौशल निगम के माध्यम से पक्की सरकारी नौकरियों को समाप्त किया जा रहा है। बेरोजगारी के मात्र ऐसा कारण है कि आज आज हरियाणा अपराध में भी देश के टॉप तीन राज्यों में पहुंच गया है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने याद दिलाया कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने एससी कमीशन का गठन किया था जिसे इस सरकार ने आते ही भंग कर दिया। हुड्डा सरकार ने एक कलम से 11000 सफाई कर्मचारी भर्ती किये गये थे। आज ग्रामीण चौकीदार, सफाई कर्मचारी अपना मानदेय बढ़ाने के लिये दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। जो चौकीदार लाठी लेकर पूरे गांव की रखवाली करता है उसकी पीठ पर ये सरकार लाठियाँ बरसा रही है। कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने पूरे प्रदेश में 3,82,000 गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट दिये, पीने के पानी की टंकी दिलवाई इस योजना को भी बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया। उन्होंने ऐलान किया कि आगामी चुनावों में कांग्रेस सरकार आने पर 100-100 गज के मुफ्त प्लाट की योजना फिर से शुरू करेंगे और इस बार 2 कमरों का मकान भी देंगे। हुड्डा सरकार ने पूरे उत्तर भारत में बाबा साहब के नाम से एक यूनिवर्सिटी सोनीपत में बनवायी। 20 लाख एससी समाज के गरीब परिवारों के बच्चों को वजीफा दिया गया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों के कल्याण की हर योजना पर प्रहार कर रही है। मनरेगा बजट को काट कर एक तिहाई कर दिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलौठिया, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, एआईसीसी सचिव प्रदीप नरवाल, विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक सुरेंद्र पंवार, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक चौ. लहरी सिंह, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडोला, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज बागड़ी, अर्जुन दहिया, गौरव मलिक, सतीश भांडू, शिवराम, सुरेंदर दहिया, कपूर नरवाल, बिजेंदर आंतिल, सुरेंदर चिकारा, तनवीर, राजकुमार कटारिया, प्रेम अत्री, रवि इंदौरा, जसपाल आंतिल, बाबूलाल, अजय वैद्य, अनूप मलिक, जतिंदर जांगड़ा, जगदीश भावड़, मनोज रिढाऊ, हरियाणा त्यागी समाज के प्रधान सुरेश त्यागी, कमलेश पांचाल, सुनीता वर्मा, कुलदीप चौधरी, आरएस भोला, सुरेश त्यागी, जंगशेर नूरनखेड़ा, कृष्ण नोरथे, सुरेंदर शर्मा, राजेश वैद्य, अनुज जैन, ओम प्रकाश डाबला, हरिप्रकाश मंडल, राजकुमार शर्मा, सुरेश भारद्वाज, दयानन्द बाल्मिकी, रमेश बाल्मिकी, अंजुबाला खटक, भोलाराम जांगड़ा, भगत सिंह, प्रशांत शर्मा, डॉ. अजीत, जयवीर, डिप्टी मेयर मंजीत गहलोत, निगम पार्षद मोनिका नागर, निगम पार्षद सुरेंदर नैयर, निगम पार्षद नीतू दहिया, निगम पार्षद सुषमा, निगम पार्षद बिजेंदर मलिक, निगम पार्षद नवीन, जीता हुडा, तुषिर, जोगेंद्र दहिया, कमल हसीजा, वीरेंद्र दुहन, रवि मेहरा, जसपाल खेवड़ा, संजय खेवड़ा, कुलदीप वत्स, भूपेंद्र राठी, सुनील कटारिया, अशोक सरोहा, कवर खत्री, कृष्ण मलिक, सुभाष सरासर, कमलेश पांचाल, मंजीत गहलावत, देव बामनिया, बिजेंद्र गोखी, रमेश दुग्गल, रमेश सिंहमार, सूरज मंडल,रामनिवास मेहरा,महावीर सिंह, मुकेश तायल, नरेंद्र गोयल, सौरभ सचदेवा, कुलदीप चौधरी, सीमा शर्मा, निर्मला पांचाल, कलावती पांचाल, पूनम राठी, शीला आंतिल, रीना मलिक, राजेश चौधरी, नीलम बाल्यान, संतोष गुलिया, कमला मलिक, प्रोमिला मलिक, रेखा राना, कृष्णा बुमरा, रजनी किराड़, संतोष कादियान, राजबाला दलाल, अनुज जैन, देवेंद्र शर्मा, बिन्नी भारद्वाज, सुरेश भारद्वाज, सतीश चेयरमैन, सतीश कौशिक, राजेश कौशिक, हरेंद्र सैनी, सुभाष टॉक, हवा सिंह, मेवा राठधना, महावीर बंजारा, प्रेम धानक, नरेंद्र सैन, साहब राम इंदौरा, जंगशेर नूरन खेड़ा, सुभाष सरासर, सतीश तूर, अनूप मलिक, कुलदीप गंगाना, परमेंद्र जोली, जितेंद्र जांगड़ा, राजमल चहल, बंसी बाल्मिकी, अर्जुन कश्यप, कुलबीर सरोहा, मनीष सैनी, प्रवीन सैनी, रामशरण भोला, रामकरण सैनी, जोगेंद्र हुडा, रमेश प्रधान, बिजेंद्र मलिक, रणदीप खोखर, रणदीप दहिया, पुनीत राणा, राहुल आंतिल, नफे अटेरना, राजे चौहान, संजय चौहान, दयानंद घोसड़, राकेश सौदा, मुकेश बागड़ी, इंदर बडोली, संदीप रेवली, दलेल पार्षद, मनीष रांगी, आनंद नैन, संजय पूर्व पार्षद, आनंद छिकारा, राकेश नरवाल, रवि दहिया, रणबीर महाशय, प्रिंस सरोहा, अनिता खांडा, सतीश बंधु, धनपति देवी, राकेश सांघी, पवन बैयांपुर, फूल क़वार चौहान, सतनारायण सरोहा, विकी पहलवान, पवन गर्ग, साहिल नरवाल, अशोक बाल्मिकी, बंटी बाल्मिकी, कुलदीप देसवाल, दिनेश हुडा, संदीप मलिक, चिरंजीलाल सांघी, कवर भावड़, मीना धनखड़, कुसुमलता, श्लोचना रुद्रा, प्रवीन आंतिल, रूपेश शर्मा, नीरज देसवाल, विजय देसवाल, पंकज मलिक, अनमोल राणा, राजकुमार प्रधान, भारतभूषण समेत महिला कांग्रेस, सेवा दल, हरियाणा युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।