ब्रेकिंग न्यूज़

12 जून 2023 को किसान महापंचायत के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का करें सहयोग : पुलिस अधीक्षक

कुरुक्षेत्र ।  पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने कहा कि 12 जून 2023 को किसान महापंचायत के दौरान आम नागरिकों से अपील की जाती है कि जिला कुरुक्षेत्र में शांति एवं सदभावना बनाए रखें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें। गौरतलब है कि 12 जून 2023 को किसान मोर्चा द्वारा पीपली अनाज मण्डी मे महापंचायत का आह्वान किया गया है। 

 

इस दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं जिससे कि किसी भी प्रकार से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब ना हो और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। आम नागरिको को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े इस दौरान उचित पुलिस सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। किसानो से भी अनुरोध है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी महापंचायत करें तथा जिला में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून 2023 को किसान महापंचायत के दौरान आम नागरिकों के वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए उचित यातायात प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने आम नागरिकों से पुन: अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सहयोग करें, कुरुक्षेत्र पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। 

Related Articles

Back to top button