ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मुख्य मंत्री बदलने की घटना बीजेपी का हाई वोल्टेज ड्रामा: कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. राय सिंह गुर्जर

खट्टर की नाकामी को नायाब के नकाब से ढक नहीं पाएगी भाजपा: राय सिंह गुर्जर

Ο जगंशेर राणा चंडीगढ 
कांग्रेस पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राय सिंह गुर्जर ने बीजेपी की सरकार बदलने के राजनीतिक घटनाक्रम पर कड़ा प्रहार किया है।  उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का हाई वोल्टेज ध्वस्त हो चुका ड्रामा है। पिछले साढ़े 9 वर्षों के दौरान बीजेपी की खट्टर सरकार ने जनता का जो सुख चैन छीना है, उस अनैतिक कृत्य का हिसाब जरूर देना पड़ेगा। राय सिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने सरकार की नाकाबियों को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की कूटनीतिक चाल चली है। ऐसा करना प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। यह राजनीतिक ड्रामा जनता को वास्तविक मुद्दों से भ्रमित करने का गारंटी जुमले का नया रूप है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नाकामियों को नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री रूपी नकाब से ढका नहीं जा सकता। क्योंकि नायब सिंह सैनी खट्टर के राजनीतिक आशीर्वाद प्राप्त निकटतम सहयोगी है और यह उनकी पसंद है ।
राय सिंह गुर्जर ने कहा कि 4 वर्ष तक ठगबंधन द्वारा जनता को लूटा गया और ठगी की नई दुकान सजाकर पुराने भ्रष्टाचारियो के माध्यम से शासन को नया कलेवर देकर जनता को भ्रमित करने का घिनौना प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश की राजनीति में नई भाजपा द्वारा नई परंपरा शुरू करके दत्तक पुत्र की उत्तराधिकारी के रूप में ताजपोशी से कुछ नया हासिल नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के नेतृत्व में हरियाणा में सत्ता परिवर्तन और कांग्रेस के न्याय देने की गारंटी कार्यक्रमों के लिए जिस प्रकार लोगों ने व्यापक बदलाव के लिए पार्टी का साथ देने के लिए कांग्रेस संदेश यात्रा का उत्साह पूर्वक व्यापक समर्थन दिया उसे भाजपा का पिछड़ा वर्ग प्रेम जगा है, जबकि उनके शासन में दलित वंचित और पिछड़ों पर लगातार कांग्रेस द्वारा शुरू की गई उनकी फायदे की नीतियों में कटौती कर कर हमले हो रहे हैं।
 उन्होंने कहा कि 400 पार के चुनावी सर्वे केंद्र सरकार के दबाव के अधीन विभिन्न चैनल पर चलाए जा रहे हैं, जबकि उनके खुद पार्टी के और दूसरी एजेंसियों के सर्वे में भाजपा को आभास है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पिछड़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलकर जनता को वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाकर चुनावी एजेंडा लागू करने की साजिश कामयाब नहीं होगी।
गुर्जर ने कहा कि अगर मनोहर लाल खट्टर ने 9 वर्ष में बढ़िया काम किया होता तो उनके चेहरे पर वोट मांगने से भाजपा क्यों पीछे हट रही है  जबकि हमने पहले कई बार मनोहर लाल जी की कार्यशैली को देखकर कहा था कि देश की राजनीति में सबसे असफल मुख्यमंत्री साबित होंगे और उसकी गारंटी मोदी जी ने हटाकर दे दी है l
देश में वास्तविक मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति, महिलाओं, गरीब, वंचित, शोषित पर लगातार प्रहार को जनता भूलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के अंतर्गत बड़े नेता जिस प्रकार लगातार जनता के मुद्दों को उठाकर उन्हें न्याय देने का संकल्प लेकर गारंटी दे रही है उससे भाजपा की राजनीतिक जमीन हिल चुकी हैं। इसी को लेकर बौखलाहट में हरियाणा जैसे राजनीतिक घटना कम के निर्णय लिए जा रहे हैं, जनता सब कुछ जानती है और इसका हिसाब लेने का इंतजार कर रही है।

Related Articles

Back to top button