charkhi dadriराजनीति
Trending

चरखी दादरी में कांग्रेसी नेताओं ने मोदी व डोनाल्ड ट्रम्प का जलाया पुतला।

 

 

नरेंद्र राजपूत, चरखी दादरी। 

स्थानीय रोज गार्डन में कांग्रेसी नेताओं ने अमेरिका में हुए 150 भारतीय युवाओं के साथ दुव्र्यवहार के प्रति अपना रोष जताया व् अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फुका। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डाॅ मनीषा सांगवान ने बताया कि अमेरिका मंें भारतीयों के साथ हुआ दुव्र्यवहार निंदनीय है। वही उन्होने कहा देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। देश के लाखों युवा नौकरी के लिए दर दर भटक रह है। इसलिए हमारे युवा दुसरे देशों की तरफ पलायन कर रहें है। वही डाॅ सांगवान ने बताया कि किस तरह से हमारे नौजवानों को हाथ पैर बांध के उनको वापस भारत भेजा गया। उनको जलील किया गया है। जैसे वो कोई आंतकी हो। और हमारी सरकार हाथ पे हाथ धरे चुप बैठी है। चुप क्यों है।
ये हमारी सरकार की नाकामी है। अगर देश में इतनी बेरोजगारी नही फैलती तो युवा देश छोडकर नही जाते। भारत सरकार अगर इन युवाओं को यही भारत में रोजगार देती तो क्या ये लोग अपना देश छोडकर जातें। बेरोजगार लोग अपना घर चलानेे के लिए रोजगार की तलाश में विदेश जानें की सोचतें है और वो गलत एजेन्टों के हाथ लग जाते है। भारत सरकार कहती है कि भारत का डंका विदेशों में बज रहा है। जिस तरह से भारतीयों को अमेंरिका बेडियों से हाथ पैर बांध के लाया जा रहा है क्या यही वो डंका बज रहा है।
वही डाॅ सांगवान ने बताया कि इस पुरे मामलें पर भारत के प्रधानमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए। और उन युवाओं को बा-इज्जत हमारे देश लाना चाहिए।
इस मौके पर लोहारू के पूर्व विधायक सोमबीर श्योराण सीनियर कांग्रेस लीडर प्रदीप गुलिया महेन्द्र सोनी नितिन जांघू जगबीर घसोला नीतु चरखी सुधीर स्वामी प्रदीप गिल करण सिहं राधेश्याम जांगडा योगेश इमलोटा

 

 

 

Related Articles

Back to top button