ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

चुनावी मोड में आई कांग्रेस, सभी 90 विधानसभा हलकों में करेगी रैली

1 नंवबर से होगी ‘कांग्रेस लाओ, देश बचाओ’ अभियान की शुरुआत

चंडीगढ़ ;  पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में होने वाली रैलियों को लेकर बनाई गई 11 सदस्यीय कमेटी की आज बैठक हुई। चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि अब से कांग्रेस चुनावी मोड में काम करेगी।

प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों में रैलियां की जाएंगी, जिसकी शुरुआत हरियाणा दिवस यानी 1 नवंबर से होगी। 1 नवंबर को रादौर और 5 को इसराना में रैली होगी। हलका स्तर पर होने वाले कार्यक्रम को ‘जन आक्रोश रैली’ का नाम दिया गया है और पूरे प्रदेश में शुरू होने वाली इस मुहिम को ‘कांग्रेस लाओ, देश बचाओ’ का नाम दिया गया है।

आज हुई बैठक में कमेटी के सभी 11 सदस्य पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, गीता भुक्कल, राव दान सिंह, आनंद सिंह दांगी, जयवीर वाल्मीकि, केवी सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, पूर्व आईएएस चंद्र प्रकाश और बजरंग दास गर्ग मौजूद रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button