
बड़ी संख्या में कच्चा-पक्का कर्मचारी करेगा कुरूक्षेत्र कूच : सकसं
भिवानी, 14 फरवरी : हरियाणा का अलग से वेतन आयोग गठित करने, पांच हजार रूपये प्रति माह अंतरिम राहत, सभी प्रकार की वेतन विसंगतियां ठीक करने, रेगुलाईजेशन पॉलिसी बनाए जाने, पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा संबंद्ध अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में सीएम सिटी कुरूक्षेत्र में 15-16 फरवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इस विरोध प्रदर्शन में सभी ब्लॉक व जिला से बड़ी संख्या में कच्चा-पक्का कर्मचारी 16 फरवरी को कुरूक्षेत्र कूच करेगा।
सकसं जिला कार्यकारिणी की ओर संयुक्त रूप से जारी एक बयान में सुरेश भारद्वाज, सज्जन जांगड़ा, विजय वीर नैन, विजेंद्र सिंह, सुशील आलमपुर, संजय सिंह, अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर सभी ब्लॉक, जिला व विभागों में द्वार सभाएं कर निमंत्रण दिया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लॉक व जिला भर से जाने वाले कर्मचारियों के लिए बसों का प्रबंध भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक तरफ तो कर्मचारी वर्ग की अनदेखी की जा रही है, दूसरी तरफ कर्मियों को डराने-धमकाने की कोशिशें जारी है। पुरानी पेंशन बंद करके एनपीएस लाए और फिर उसे यूपीएस में बदल दिया गया है। हमें केवल ओपीएस चाहिए। लाखों कच्चे कर्मियों को पक्का कर पूरा वेतन भत्ते, पदोन्नति देने की बजाए कथित सेवाविनृत्ति तक ना हटाने की गारंटी उम्र भर शोषण करने की गारंटी से अधिक कुछ नहीं है। रेगुलाईजेशन की पॉलिसी बनाते हुए सबको पक्का करो, यही हमारी मांग है। एक्सग्रेसिया की नीति में से शर्त हटाने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। सवा दो लाख पद खाली है और आबादी की जरूरतों को जोड़े तो कम से कम 10 लाख इन पदा अकेडमिक मैरिट से पक्की भर्ती करके पढ़े-लिखे लडक़े-लड़कियों को नौकरी दे तथा सभी वर्गो की वेतन विसंगतियां दूर की जाए। इन मांगों को लेकर सभी विभागों का कच्चा-पक्का कर्मचारी सीएम सिटी कुरूक्षेत्र में होने वाले दो दिवसीय पड़ाव में बढ़-चढक़र भाग लेगा।