पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित
⊗ हर तरह की ऊर्जा का संरक्षण हम सब का कर्तव्य : डीईईओ संतोष नागर
⊗ ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागृत करने के लिए बच्चे सबसे अच्छा माध्यम : संजीव नैन
भिवानी, 19 दिसंबर : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन एवं क्विज कांटेस्ट में अनेक विद्यालयों के बच्चो ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने व विशिष्ट अतिथि के रूप में परियोजना अधिकारी संजीव नैन ने पहुंच कर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्राचार्या पुष्पलता ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने कहा कि केवल एक तरह की बिजली की ऊर्जा ही नहीं है, बल्कि अनेक तरह की ऊर्जा हमारे चारों ओर है। हम जो कुछ खान-पान करते हैं या जो वाहन हमारे चारों तरफ चलते हैं उन सभी की ऊर्जा संरक्षण हमारा कर्तव्य है। ऊर्जा परियोजना अधिकारी संजीव नैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से जन-जन तक ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागृति का संदेश पहुंचता है और हम धरा के लिए ऊर्जा बचाने में सक्षम बनते हैं।
कार्यक्रम संयोजक मनु कादयान, डा. मनोज कुमार व कुलवंत कौर ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण का संदेश पहुंचाने के लिए स्कूली बच्चे सबसे अच्छा माध्यम है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति ऊर्जा संरक्षण में सहयोग दे सकें। बच्चों में प्रतिभा निखार के साथ-साथ जागृति और संरक्षण के प्रति जागृति का संदेश भी इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया जाता है।
प्रतियोगिता में निबंध लेखन में एसआरएस स्कूल प्रथम, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति ने द्वितीय, पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज कांटेस्ट में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम व ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन में पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया, टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता रहने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मंच संचालन डॉक्टर मनोज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से राजेश शर्मा, सतबीर सिंह, नवीन एवं नवीकरणीय विभाग से दलबीर सिंह, विजेंद्र सिंधु, वेद प्रकाश व सुरेंद्र के साथ डा. नरेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह, हेमंत शर्मा, सतीश कुमार सती, डा. सरोज, पुष्पा शर्मा, शैलेश जांगड़ा, अनिल अरोड़ा, शीतल भारद्वाज, ममता पालीवाल, शकुंतला देवी, रेनू बाला, विभा यादव, ज्योति रानी, शालिनी, सुनैना, पूजा, विजेंद्र शर्मा, सुशील राणा व सतीश कुमार का रहा।