EucationJobs & Carrierबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय बहुतकनीकी, झज्जर मे 8 हरियाणा बटालियन एन.सी.सी. रेवाड़ी के कमांडिंग अधिकारी कर्नल वीरेंदर मोहन सिंह ने दौरा किया

 झज्जर। राजकीय बहुतकनीकी, झज्जर मे 8 हरियाणा बटालियन एन.सी.सी. रेवाड़ी के कमांडिंग अधिकारी कर्नल वीरेंदर मोहन सिंह ने दौरा किया,

 

इस दौरान प्रधानाचार्य श्री दिगपाल सिंह के साथ वार्तालाप में एन.सी.सी. में अधिक से अधिक छात्र छात्राओ के नामांकान व प्रशिक्षण पर चर्चा की जिससें एन.सी.सी. के ‘बी’ और ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैडेट सेना, अर्धसैनिक बल इत्यादि में अधिक से अधिक चयनित हों सकें|

 

इस अवसर पर सूबेदार मेजर सरजीत सिंह व एन.सी.सी प्रभारी श्री सतेन्द्र वशिष्ठ भी मौजूद रहें| 

 

 

 

Related Articles

Back to top button