[gtranslate]
[gtranslate]
बिज़नेसराजनीति

हरियाली, पर्यावरण शुद्धि एवं बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी: आरके चावला

भिवानी। स्थानीय कृष्णा कालोनी रेलवे फाटक पार नजदीक जीतू वाला जोहड़ श्याम बाग में महंत वेद नाथ महाराज के सानिध्य एवं सभा प्रधान आरके चावला के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में  श्याम बाग, पंजाबी जागृति मंच, पतंजली योग समिति, स्टेंड विच नेचर, ग्रीन सोसायटी, पर्यावरण शुद्धिकरण समिति तथा रेल अंडर पास महापंचायत के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सफाई की।

इस अवसर पर सभा प्रधान आरके चावला ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में हरियाली, पर्यावरण शुद्धि तथा बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी है। इसलिए हमे अपने घर, दुकान, खाली पड़े पलाटों के आस-पास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखना चाहिए। आत्मप्रकाश टुटेजा, केके वर्मा और रोहतास वर्मा ने भी सफाई अभियान संबंधित विचार रखे। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रतिमास के अंतिम रविवार को श्याम बाग में सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया।

 

सफाई अभियान के सफल आयोजन में जगन नाथ गंभीर, सुशील सरदाना, जगदीश गिरधर, लोकेश कुमार, पुष्पराज महता, सतपाल सरदाना, मनोज छाबड़ा, मदन कामरा, मनोज कुमार, बसंत कुमार काठपालिया, माली प्रहलाद, चौकीदार सतपाल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button