[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

थाना शहर पुलिस भिवानी: कृष्णा कॉलोनी पार्क में जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार

*पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से ताश के पत्ते व कुल ₹ 18,600/- किए बरामद।*
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है। जो इसी अभियान के तहत दिनांक 11.07.2023 को थाना शहर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी दिनोद गेट के मुख्य सिपाही नफे सिंह को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कृष्णा कॉलोनी पार्क में कुछ व्यक्ति सरेआम ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताए गए स्थान पर रेड करके 7 व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिनेश पुत्र छिलकाराम निवासी जैन चौक भिवानी, अजीत पुत्र भीमसेन निवासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी, महेंद्र पुत्र हंसराज निवासी ब्रह्मा कॉलोनी भिवानी, देवेंद्र पुत्र चंद्रभान निवासी घिरावठी रोहतक, बजेंद्र पुत्र नत्थू राम निवासी बृजवासी कॉलोनी भिवानी, सुखबीर पुत्र अमर सिंह निवासी जीतू वाला जोहड़ भिवानी व दीपक पुत्र नंदलाल निवासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से ताश के पत्ते व कुल ₹ 18,600/- बरामद किए गए हैं।*
 उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।

Related Articles

Back to top button