Crime
सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी को मिली सफलता: छात्र मनीष हत्याकांड में 02 आरोपी गिरफ्तार
दोनों आरोपी 01 दिन के पुलिस रिमांड पर
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से वारदात वाले दिन प्रयोग की गई 02 मोटरसाइकिल को किया बरामद।
BHIWANI : 14 सितंबर 2022 को वैश्य कॉलेज भिवानी में पढ़ने वाला छात्र मनीष अपने दोस्तों के साथ नेहरू पार्क भिवानी से बाहर निकल रहा था। जो मनीष व अन्य उसके मित्र ऑटो के इंतजार में खड़े हुए थे तभी तरुण, रितिक व अन्य आरोपियों के द्वारा लाठी डंडे व नुकीले हथियार से मनीष व उसके साथियों के ऊपर हमला कर दिया गया था। जिसमें मनीष को गंभीर चोटें लगी थी जिसको इलाज के लिए सामान्य अस्पताल भिवानी ले जाया गया था इसके पश्चात पीड़ित मनीष को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया था। थाना शहर पुलिस भिवानी ने पीड़ित मनीष की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में पंजीबद्ध किया था।
*वही दिनांक 18 सितंबर 2022 को इलाज के दौरान पीड़ित मनीष की पीजीआई रोहतक में मृत्यु हो गई थी।*
दिनांक 21.06.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक बलजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ मनीष हत्या मामले में 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*आरोपियों की पहचान अरुण पुत्र भूप सिंह निवासी गुजरानी, जिला भिवानी व दीपक पुत्र सुशील निवासी नया बाजार, जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपीयों को पेश माननीय न्यायालय में कर 01 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।*
*रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से वारदात वाले दिन प्रयोग की गई 02 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।*
जांच इकाई के द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ जारी है। वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।