राजनीति

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में साइक्लोथॉन को दिखाई हरी झंडी

– नशा मुक्त हरियाणा बनाना सरकार का लक्ष्य : मनोहर लाल
– दो लाख को पार हो चुका है साइक्लिस्ट का आंकड़ा, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा नशा मुक्त हरियाणा अभियान के लक्ष्य के साथ प्रदेश का दौरा कर रही साइक्लोथॉन को आज सिरसा में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज की साइक्लोथॉन में जनभागीदारी ने वर्ष 2019 में आयोजित मैराथन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा जिस प्रकार से ड्रग्स की गिरफ्त में फंसता चला जा रहा है, यह चिंता का विषय है और यह साइक्लोथॉन यात्रा जागरूकता पैदा करने में सार्थक साबित हो रही है। मुख्यंमत्री ने करीब पांच किलोमीटर तक साइकिल चलाकर यात्रा में चल रहे लोगों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ स्थानीय विधायक गोपाल कांडा,भाजपा नेता गोबिंद कांडा,उपायुक्त पार्थ गुप्ता,पुलिस अधीक्षक प्रशंात भूषण ने भी साइकिल चलाई।

सिरसा में रविवार को साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर अन्य जिलों के लिए रवाना करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

मुख्यमंत्री रविवार को सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के मुख्य द्वार पर साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले यात्रा में भाग ले रहे प्रतिभागियों व आमजन को संबोधित कर रहे थे। इस यात्रा में स्कूलों, महाविद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से भाग ले रहे साइक्लिस्ट का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि एक सितंबर को करनाल से साइक्लोथॉन यात्रा शुरू की गई थी और यह अब तक 15 जिलों में ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पहुंचा चुकी है और 25 सितंबर को यह यात्रा करनाल में सम्पन्न होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा में जनभागीदारी का आंकड़ा अब तक दो लाख के पार हो चुका है। आने वाले दिनों में यह यात्रा फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, उकलाना, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर होते हुए करनाल में सम्पन्न होगी। मध्य प्रदेश में आयोजित की गई साइक्लोथॉन में भागीदारी करने वालों की अधिकतम संख्या 35 हजार तक थी। हरियाणा में चलाई जा रही साइक्लोथॉन यात्रा में 3 लाख लोगों की भागीदारी की संभावना है और यह विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट है कि हमें ड्रग फ्री हरियाणा बनाना है। हालांकि बड़ी चिंता का विषय है कि सिरसा व फतेहाबाद जिला नशे से सबसे अधिक प्रभावित हैं। प्रदेश के अधिकतर जिलों में एक दिन की यात्रा चलाई गई है लेकिन सिरसा जिला में विशेष तौर पर यह तीन दिनों तक चलाई गई है।

सिरसा में रविवार को साइक्लोथॉन यात्रा की अगुवाई कर यात्रा को अन्य जिलों के लिए रवाना करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा अभियान को सफल बनाने के लिए तीन मुख्य कदम है। नशे का सेवन करने वाले व्यक्तियों को डिएडिक्शन सेंटर (नशा मुक्ति केंद्रों) में पहुंचाना ताकि वे नशा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। कानूनी प्रावधान के अंतर्गत ड्रग के तस्करों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं तथा उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साइक्लोथॉन में रोहतक से 74 वर्षीया कमलेश राणा शामिल हैं जो एक उदाहरण भी प्रस्तुत कर रही हैं। वे लगातार साइकिल चलाती आ रही हैं। रोहतक जिला की रहने वाली कमलेश राणा ने नशा मुक्ति के लिए 2020 से साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक वे लगातार इस प्रकार की मुहिम का हिस्सा बनती आ रही हैं। इसके अलावा दो अन्य बुजुर्ग भी 75 व 76 वर्ष हैं। उनके जज्बे को नमन करते हुए कहा कि वे हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं।

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के गीतों पर जमकर झूमे युवा
कार्यक्रम में जब मशहूर सिंगर मनकीरत औलख पहुंचे तो माहौल जोश से लबरेज हो गया। मनकीरत औलख के मंच पर पहुंचने पर लोगों ने अभिवादन किया तो तालियों की गडग़ड़ाहट से मैदान गूंज उठा। गायक ने जब अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देनी शुरु की तो हर कोई खुद को थिरकने से नहीं रोक पाया। उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से राज्य सरकार के संकल्प नशा मुक्त हरियाणा के बारे संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया। साथ ही दीवानी बैंड ग्रुप ने भी ड्रग फ्री हरियाणा पर आधारित गीतों से नागरिकों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी नशा मुक्ति पर शानदार प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर विधायक गोपाल कांडा, जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, ओएसडी भारत भूषण भारती, जगदीश चोपड़ा, वरिष्ठï भाजपा नेता गोविंद कांडा, प्रदीप रातुसरिया, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, रामचंद्र कंबोज, सुरेंद्र आर्य, भाजपा जिला प्रभारी अमरपाल राणा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button