राजनीति

सियासी दौड़ के चलते व्यक्तिगत आक्षेप पर उतरा चौटाला परिवार

Chautala family landed on personal attack due to political race

अभय सिंह चौटाला ने गांव बनी में बिजली व जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह पर सत्ता प्रलोभन में चौधरी देवीलाल की पीठ में छुरा घोंपने के आरोप लगाए l
 पलटवार में अपने ही बड़े भाई व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पर घड़ी के अवैध व्यापार के आरोप जड़ते हुए कहा की चौधरी देवीलाल ने उन्हें तो बेटा तक मानने से इनकार कर दिया था।
अर्जुन चौटाला ने अपने ही चचेरे भाई व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला को चमगादड़ तक की संज्ञा दे दी l

 

राजेंद्र कुमार
सिरसा । चुनावी वर्ष के चलते हरियाणा में सभी दल सक्रिय हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस कड़ी में 30 जून तक गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं की जनसभा व 13 अन्य कार्यक्रम रखे हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत प्रदेश के कोने-कोने में जनसभाए कर रहे हैं । इंडियन नेशनल लोकदल भी पिछले 3 माह से हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा छेड़े हुए हैं सियासी दौड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की चाहत में कई नेता अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पा रहे हैं।

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने अपनी पदयात्रा के दौरान गांव बनी में एक जनसभा के दौरान अपने ही चाचा हरियाणा सरकार में बिजली व जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह पर सत्ता प्रलोभन में अपने पिता चौधरी देवीलाल की पीठ में छुरा घोंपने के खुले आरोप लगाए। वही बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने इस बयान के पलटवार में अपने ही बड़े भाई व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पर घड़ी के अवैध व्यापार के आरोप जड़ते हुए कहा की चौधरी देवीलाल ने उन्हें तो बेटा तक मानने से इनकार कर दिया था। वही युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने अपने ही चचेरे भाई व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला को चमगादड़ तक की संज्ञा दे दी।

सियासी दौड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में की जा रही औछी बयानबाजी पर अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता खूब चुटकी ले रहे हैं।

बता दें कि चौधरी देवी लल के निधन के बाद उनके बेटे व पोते अलग-अलग राजनीतिक दलों में रहकर अपनी राजनीति कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला व उनके छोटे पुत्र अभय सिंह चौटाला चौधरी देवी लाल के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोकदल में ही हैं जबकि ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई रणजीत सिंह रानिया विधान सभा क्षेत्र से आजाद विधायक हैं तथा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर जेल व बिजली मंत्री बने हुए हैं वही उनके तीसरे भाई जगदीश के बेटे आदित्य चौटाला भारतीय जनता पार्टी के सिरसा जिला के अध्यक्ष हैं वही मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन पद पर विराजमान हैं। ओमप्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला ने अपना अलग ही दल जननायक जनता पार्टी बनाया हुआ है इनकी पार्टी के प्रदेश में कुल नो विधायक हैं । जिन्होंने अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया हुआ है जिसके तहत दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान हैं।

सत्ता की दौड़ में एक दूजे से आगे निकलने के लिए चौटाला परिवार के सदस्य एक दूसरे को गाहे-बगाहे अपनी सभाओं में कोसते रहते हैं। अभय सिंह चौटाला व अजय सिंह चौटाला ने तो शादी ब्याह जैसे समाजिक कार्यक्रमों में भी जाने से गुरेज किया हुआ है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं चौधरी देवी लाल के पगड़ी बदल भाई प्रकाश सिंह बादल ने कई मर्तबा इस तीतर बिखेर हुए परिवार को एक मंच पर लाने के प्रयास किए मगर सफलता नहीं मिली। पिछले माह सरदार प्रकाश सिंह बादल के स्वर्ग सिधार जाने के बाद अब इस परिवार को एक मंच पर लाने की भूमिका निभाने वाला कोई बड़ा व्यक्ति नजर नहीं आ रहा जिससे औछी जुबानी जंग दिन व दिन तेज होती जा रही है।

Related Articles

Back to top button