चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने 2023-24 के स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में दाखिला की अंतिम तारिख बढ़ाई
चण्डीगढ़ – चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज में चल रहे विभिन्न प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 14 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न टीचिंग डिपार्टमेंट्स में चल रहे स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 6 जुलाई से बढ़ा कर 19 जुलाई 2023 किया गया है। सभी पाठ्यक्रमों की फीस ऑनलाइन मोड से जमा होगी। उन्होंने बताया कि इस बार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा और जिन आवेदकों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है वो भी आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की तिथियों को भी आगे बढ़ाया है। पहले जो प्रवेश परीक्षांए 10 जुलाई से प्रारंभ होनी थी वे परीक्षाएं अब 22 जुलाई से 25 जुलाई तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगी। ये परीक्षाएं मॉर्निंग तथा इवनिंग सेशन में आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि एमबीए, एमकॉम, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी एनर्जी एंड एनवायरमेंट साइंस, एमएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमएससी जूलॉजी तथा एमएससी बॉटनी की प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी इसी दिन मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फोमेंशन साइंस तथा एलएलएम की प्रवेश परीक्षा भी होगी।
उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को एमपीएड, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फोर्मेशन सांइस, एमए एजुकेशन, एम ए हिन्दी, एमए पंजाबी सहित एमएससी गणित, एमएससी रसायन विज्ञान तथा एमएससी भौतिकी विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी। एमएससी ज्योग्राफी की प्रवेश परीक्षा 24 जुलाई को, एमए संस्कृत, एमए जर्नल्जिम एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन तथा एमए अंग्रेजी की प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को होगी।