Educationबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

चरित्र व्यक्ति के व्यक्तित्व का आईना होता है ,इसके निर्माण के लिए व्यक्ति को सदा जागरूक रहना चाहिए : कैप्टन मलिक

 

निकटवर्ती गांव गढ़ी बोहर में अखिल भारतीय जाट सुरमा मेमोरियल कॉलेज में चल रहे एन एस एस कैंप के चौथे दिन समाज सेवक कैप्टन जगबीर मलिक प्रातः कालीन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में चरित्र निर्माण और नशा मुक्ति पर व्याख्यान देने पहुंचे। डॉ जसमेर हुड्डा और एन एस एस ऑफिसर ने उनका अभिनंदन करते हुए विद्यार्थियों से उनका परिचय करवाया ।

 

अपने व्याख्यान के प्रथम भाग में कैप्टन मलिक ने विद्यार्थियों को चरित्र क्या है ,इसके मुख्य अवयव क्या-क्या हैं और इसका किस प्रकार से निर्माण होता है। इसके बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि सत्य बोलना , सत्य कर्म,सत्य आचरण,परोपकार ,सदाचार बड़ों का सम्मान, समाज और राष्ट्र के प्रति निष्ठावान और समर्पणके साथ समाज सेवा में हमेशा तत्परता, दया भाव, सेवाभाव ,ईमानदारी ,उदारता, त्याग भावना, सकारात्मक सोच ,शुद्ध आचरण अनुशासन ,ब्रह्मचर्य का पालन व्यक्ति के चरित्र निर्माण में अहम तत्व होते हैं ।आप सबको हमेशा अपने चरित्र को मजबूत और ऊंचा उठने के लिए इन तत्वों को अपने व्यक्तित्व में समाहित करने के लिए जागरूक रहना चाहिए। चरित्र व्यक्ति के जीवन की स्थाई निधि होता है ।

 

 

जो व्यक्ति के व्यवहार में समाहित होकर दूसरों को प्रेरणा देता है। चरित्र व्यक्ति की सफलता का आधार है । चरित्र उन मानवीय गुणों का वह गुलदस्ता है जो नर को नारायण बना देता हैl

 

अपने वक्तव्य के दूसरे सोपान में कैप्टन मलिक ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को नशे रूपी महामारी के बारे में संक्षेप में बताते हुए कहा कि नशा व्यक्ति की चरित्र , धन, मान सम्मान के साथ-साथ व्यक्ति के अस्तित्व को नष्ट कर देता है। नशा समाज में कुरीतियां व विकृतियों फैलता हैं । नशा अनाचार, व्यभचार और दुराचार को बढ़ावा देता है ।इसलिए आप सबको नशे रूपी महा रोग से हमेशा बचकर रहना है।

 

 

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में उन्होंने कार्यक्रम में सही उनके प्रश्नों का सही जवाब देने वाले दो विद्यार्थियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया । तद् उपरांत उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई ।

 

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर शबनम राठी, डॉक्टर जसमेर सिंह हुड्डा, डॉ विवेक डांगी डॉक्टर शीशपाल राठी, डॉक्टर संजीत, डॉक्टर मोनिका मुख्य रूप से उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button